Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी प्देच मित्रपाल व उनकी टीम के ए.एस.आई सुनील, ए.एस.आई जयकरण, एच.सी दीपक कुमार, एच.सी खुसविंदर, ईएच.सी राजेंदर व सिपाही नवीन, सिपाही शाकिर ने सराहनीय कार्य करते हुए शटर काट कर्र ल्ड में प्रयोग होने वाले प्रोटीन के शोरूम में चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है
पकडे गये आरोपियों का विवरण:
1. नौसाद अंसारी पुत्र अहमद अंसारी निवासी गांव कोइली थाना बथनाहा
जिला सीतामढ़ी बिहार हाल किरायेदार म. न. 390 गली न. 5 कापसहेड़ा दिल्ली
2. रवि शंकर / शिव शंकर पुत्र बहादुर राम निवासी गांव बलुआ भड़माटी थाना
पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल किरायेदार अरविन्द का मकान न. 165
गली न. 3 कापसहेड़ा दिल्ली
3. विश्वास पुत्र रामजन्म निवासी गांव मुंडेला खुर्द नजफगढ़ दिल्ली हाल
किरायेदार पप्पू यादव का मकान नजदीक रेलवे पुल बिजवासन दिल्ली।
आपको बताते चले कि दिनांक 23/24 श्रंदनंतल 2018 की रात्रि को सेक्टर 17 में एक बॉडी बिल्डर ZYM के प्रयोग में होने वाले प्रोटीन के शोरूम का गैस कटर से शटर काट कर प्रोटीन व ब्ब्ज्ट का क्टत् चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध के थाना सेंट्रल फरीदाबाद में मुकदमा न. 103 दिनांक 24.01.18 धारा 457, 380 आई पी सी दर्ज किया गया था। जिसको सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंसपेक्टर मित्रपाल ने ए.एस.आई जयकरण व ए.एस.आई सुनील के नेतृत्व में आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गयी थी।
सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर ए.एस.आई सुनील व उसकी टीम ने दिनांक 24.02.18 को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी दोराने पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वे यह चोरी धीरेन्दर के साथ मिलकर करते जो इस गिरोह का मुखिया है और गुरुग्राम में एक ZYM में इंस्ट्रक्टर का काम करता है जो कि अभी फरार है, इन्होने दिल्ली छब्त् में ऐसी कई वारदातों को एन्जाम दिया है जो धीरेन्दर के किराये के कमरा से करीब 110 डब्बे व थैले प्रोटीन बरामद हुए है जिनको जेर धारा 102 CRPC के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया है तथा आरोपियों के कब्जे से शटर काटने में इस्तेमाल होने वाला गैस कटर व 2 गैस सिलेंडर भी बरामद हुए है। जो मुख्य आरोपी धीरेन्दर को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।