फरीदाबाद, 3 जून : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज अन्नदान – महादान के तहत एस्कॉर्ट कम्पनी फरीदाबाद के सहयोग से जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा 50 तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार व 50 यौन कर्मियों को सूखा राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद इमरान रजा अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि अन्नदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं है। एस्कॉर्ट लिमिटेड कंपनी व रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आज यौन कर्मियों एवं तपेदिक रोगियों को जो पोषक आहार वितरित किया गया है वह बेहतरीन कार्य है। पिछले कुछ समय में कोरोना काल एवं लॉकडॉउन के चलते अधिकतर लोगों की आर्थिक हालत खराब हो गई। ऐसे में लोगों को अन्नदान के रूप में पोषक आहार वितरित करना पुण्य का कार्य है। एस्कॉर्ट कंपनी की तरह अन्य कंपनियों को भी पुरुषार्थ के इस कार्य में सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर एस्कॉर्ट कम्पनी के प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारी वी पी सिंह ने एस्कॉर्ट कम्पनी द्वारा कम्पनी द्वारा जरूरत मन्दो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है उन्होंने बताया कि भविष्य मे भी रैड क्रॉस सोसाइटी और जिला प्रशासन फरीदाबाद के सहयोग से अनेक कल्याण कारी योजनाओ को आरम्भ किया जाएगा।
बिजेंद्र सौरोत सहसचिव ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियो का स्वागत करते हुए जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा माननीय उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी प्रकल्पो की जानकारी दी।
इस अवसर पर विमल खण्डेलवाल संरक्षक एवम सदस्य रैड प्रबन्धकीय कमेटी पुरुषोंत्तम सैनी उपाधीक्षक रैड क्रॉस, विजय खन्ना सी एस आर मुखिया एस्कॉर्ट, सचिन शर्मा, भुवनेश चौहान, त्रिलोक सिंह, मधु के अलावा डॉ एम पी सिंह, मधु भाटिया, समन्वयक टीबी प्रोजेक्ट, सुशील कुमार प्रकल्प प्रबन्धक आदि का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा।