पर्यावरण शुद्ध रखने में प्रत्येक मनुष्य दे अपना योगदान : गोपाल शर्मा

0
574
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा है कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना हम सब का दायित्व है क्योंकि अगर पर्यावरण शुद्ध रहेगा, तभी मनुष्य बीमारियों रहित जीवन जी सकता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को इस कार्य में अपना योगदान देना होगा। श्री शर्मा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईको क्लब फरीदाबाद सोसायटी द्वारा सेक्टर-31 स्थित टाउन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् प्रो. एम.पी. सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजक ईको क्लब फरीदाबाद सोसायटी के मेम्बरों नीता गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, शालिनी अग्रवाल, सोनाली सारस्वत, पल्लवी सचान, नन्ही कॉल, गीता जैन, ने कार्यक्रम में पहुंचने पर गोपाल शर्मा व एमपी सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पर्यावरण दिवस पर ईको क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो संदेश समाज को दिया गया है, वह सराहनीय है क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण की सबसे बड़ी दुश्मन है इसलिए हम सभी को प्लास्टिक को समाप्त करना चाहिए और अपने घरों व कार्यालयों के आसपास अधिक से अधिक पेड़ पौधें लगाने चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों के लिए गेम्स, टैटू आर्टिस्ट, कैरीकेचर आर्टिस्ट, फूड स्टॉल, इको फ्रेंडली प्रोडक्ट स्टॉल आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कार्यक्रम में लोगों को प्लास्टिक के बदले पौधे दिए गए और यह संदेश दिया कि आप इन पौधों को लगाकर इनकी पेड़ बनने तक देखभाल करें। इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजबाला सरदाना, अनीता शर्मा स्वावलंबन ट्रस्ट की अध्यक्षा मेघना श्रीवास्तव, जिला सचिव पुनीता झा, भारतीय भाकुनी, मीना पांडेय, कुसुम महाजन, प्रिया सहगल, ममता, राघव, राकेश, आईपी कालोनी आरडब्ल्यूए प्रधान जेपी भारद्वाज, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमरीश त्यागी, दीपक चोपड़ा, दशहरा कमेटी के सचिव वीके अग्रवाल, मोनिका बंसल, अनीता अग्रवाल जूली, सरिता सिन्हा, सीमा शर्मा, अकुंर शर्मा, शालिनी कुलश्रेष्ठ, सुगंधा अग्रवाल, पूजा कक्कड़, नेहा कुमार, मीनू अग्रवाल, गीता गोयल, पुर्णिमा गोयल, दीपक गोयल, विवेक सचदेवा, चैनल कल्चरल क्लब प्रधान मुकुल चड्ढा विजय संतोष नेगी, तारा दत्त सहित क्लब के सदस्यगण व अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here