फरीदाबाद, 20 जून। बडख़ल की जनसेविका विधायिका सीमा त्रिखा द्वारा निंरतर विकास कार्यो के उद्घाटन किये जा रहे हैै। इसी कड़ी में सोमवार को कान्हा डेरी वाली गली, एस.जी.एम नगर में आर.एम.सी रोड़ का उद्घघाटन विधायिका सीमा त्रिखा , स्थानीय नागरिको तथा भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया गया। इसी के साथ 4 अन्य गलियो का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 77 लाख है। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि उक्त गलियों व सडक़ों के पुननिर्माण की मांग काफी समय की जा रही थी, अब अगले दो माह में इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से यहां के निवासियों को काफी राहत मिलेगी तथा अन्य विकास कार्यों को इसी तरह शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे बडख़ल क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूता नहीं है, चारों ओर कोई न कोई विकास कार्य कराया जा रहा है तथा जहां कहीं भी कोई थोड़ी-बहुत परेशानी है उसे भी दूर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में विकास कार्यों की बाढ़ आई हुई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की उपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा फर्ज है और इसके लिए हम विशेष प्रयास कर रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को सुंदर एवं बेहतरीन वातावरण देने के लिए हम निरंतर सक्रिय हैं। इस मौके पर कर्मवीर बैसला, मुरारीलाल गर्ग, कपिल शर्मा, सुभाष दलाल, गुलशन भारद्वाज, सीताराम मेहता, राकेश मेहता, सुनीता पाहवा, रामपाल सिंह, श्रीचंद बैसला, अतर सिंह, सरदार मनजीत सिंह, विपिन बैसला, अब्दुल करीम, शर्मा जी एवं अन्य उपस्थित रहे।