नई दिल्लीः आज से शुरु हो रही इग्नू की परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों को गुल्लीबाबा पब्लिशिंग हाउस के फाउंडर व सीईओ दिनेश वर्मा ने दी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होगे। मेरी षुरुकामनाएं साथ है।
गुल्लीबाबा पब्लिशिंग हाउस पर छात्रों व आम लोगों की अच्छी भीड़ देखी गई। गुल्लीबाबा पब्लिशिंग हाउस के सीईओ दिनेश वर्मा ने बताया कि लगभग भारत के सभी कोने से इग्नू के छात्र गुल्लीबाबा हेल्प बुक्स का प्रयोग करते है। छात्रों के अच्छे रुझान से हम काफी उत्साहित हैं।
इग्नू की स्टूडेंट दीपिका ने कहा कि गुल्लीबाबा पब्लिशिंग हाउस की हेल्प बुक्स वे द्वितीय सेमेस्टर से प्रयोग करती आ रही है और यह बहुत उपयोगी साबित भी हुई। ज्ञात हो कि गुल्लीबाबा पब्लिशिंग पिछले 15 वर्षों से डिस्टेंस लर्निंग हेल्प बुक के लिए विख्यात है।