सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हिंदी में देशभक्ति गीत ‘भारत मां’ और तमिल में ‘थाई मन्ने’ लॉन्च किया

0
440
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 13 Aug 2022 : हाल ही में, पूर्व क्रिकेटर और संसद सदस्य गौतम गंभीर ने दिल्ली में देशभक्ति गीत ‘भारत मां’ लॉन्च किया। यह एक स्वतंत्र संगीत एल्बम है, जिसे साउथ के बिजनेस टाइकून रवि मुरुगैया ने लिखा है। खास बात यह कि इस गीत को उन्होंने लगभग 20 साल पहले कारगिल युद्ध के दौरान लिखा था। बीत को सुरों से कोली वुड गायक और संगीतकार गोपाल राव ने सजाया था और इसे बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपनी सुमधुर आवाज में गाया था।

इस मोके पर गंभीर ने कहा, ‘इस देशभक्ति गाने ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, क्योंकि जिस तरह से इसे गाया और शूट किया गया है, वह अभूतपूर्व है। यह बहुत प्रेरणादायक गाना है, जो सिखाता है कि हमारे देश का सम्मान कैसे किया जाना चाहिए।’

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य जी.के. वासन ने की थी, जबकि इस अवसर पर पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष आर. सेल्वम, मंत्री के. लक्ष्मी नारायणन, पुडुचेरी के पीडब्ल्यूडी, कानून एवं मत्स्य पालन मंत्री मंत्री बालासुब्रमण्यम के साथ रिलायंस के उपाध्यक्ष और वीडियो निर्देशक टी. विजय आनंद भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here