डी.पी.एस.जी. फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
418
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Aug 2022 : डीपीएसजी, फरीदाबाद देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। दस दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| सर्वप्रथम छात्र परिषद ने मार्च पास्ट करते हुए माननीय मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश चंद तंवर के साथ गेस्ट ऑफ़ ऑनर विंग कमांडर एच.सी.मान का स्वागत किया| इसके पश्चात मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश चंद तंवर के साथ विंग कमांडर एच.सी. मान, श्री रविन्द्र दहिया, श्रीमती कंचन कुकरेजा, श्रीमती मधुमिता कौशिक, विद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रीति सांगवान, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हमारे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक राष्ट्र ध्वज फहराया| ध्वज को सलामी देते हुए सभी ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसके अंतर्गत दिल छू लेने वाला गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा’ प्रस्तुत किया गया। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से नन्हें-मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक धारण कर उनकों सच्ची श्रद्धांजली दी| इस प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती मधुमिता कौशिक (सत्या पॉल फैशन की वरिष्ठ डिजाइनर) ने किया | कक्षा नवीं की छात्रा आन्या सिंघल द्वारा शहीदों की याद में एक देशभक्ति कविता सुनाई गई जिसे सुनकर सभी भाव-विभोर हो गए| अभिभावक श्रीमान खेमेंद्र भाटी ने भी राष्ट्र के प्रति अपने सुविचार प्रस्तुत करते हुए देश के महान वीरों व क्रांतिकारियों को याद किया तथा देश की संस्कृति व अनेकता में एकता को दर्शाया| तत्पश्चात श्रीमान आशीष बस्सी ने जोशपूर्ण विचार प्रस्तुत करते हुए स्वरचित कविता गाई जिसके बोल थे – ‘अगर मैं देश भक्त होता,तो मैं भी देश की सेवा में प्रतिबद्ध होता’| आदरणीय मुख्य अतिथि ने भी सैनिकों के जीवन के संघर्षों से परिचित कराते हुए सभी में देश प्रेम की भावना का संचार किया|

विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने भी अपने वक्तव्य द्वारा बताया कि देशभक्ति केवल कुछ ख़ास अवसरों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि प्रत्येक के दिल में हमेशा होनी चाहिए तथा हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी से पालन करना चाहिए | विद्यालय के प्रांगण में एक आकर्षक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसकी सभी ने बहुत सराहना की | पूर्व छात्रों, अभिभावकों के लिए क्रिकेट मैच और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| सभी विजेयताओं को पुरस्कृत किया गया|
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या व प्रबंधन समिति द्वारा सभी अतिथियों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया तथा सभी के लिए हाई टी का भी प्रबंध किया गया| यह सम्पूर्ण दिवस अत्यंत मनोरंजक, आनंदमयी व प्रेरणादायक रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here