महिलाओं को सशक्त करने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद का सहयोग करेगा अमृता हॉस्पिटल

0
484
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 03 Sep 2022 : फरीदाबाद जिले के गांव मुजेडी में आज जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद और अमृता हॉस्पिटल के पदाधिकारियों द्वारा वहां चल रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निरीक्षण किया गया दरअसल जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा जिले भर में करीब पांच सेंटर चलाए जा रहे हैं इन सेंटरों में 100 से अधिक महिलाओं को सिलाई व इंडस्ट्रियल मशीन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के कोर्स के तौर पर दिया जाता है जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव विजेंद्र सौरोत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बल्लभगढ़ के  मुजेडी गांव मै जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा किया गया है स्किल डेवलपमेंट सेंटर में करीब 15 महिलाएं अपने हुनर को परिष्कृत करने का प्रशिक्षण ले रही है उन्होंने बताया कि अमृता हॉस्पिटल द्वारा प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को रोजगार देने के लिए और उनकी स्किल को मजबूत करने के लिए एक सार्थक पहल की है अमृता हॉस्पिटल से रवि कालांतरे द्वारा आज इस सेंटर पर दौरा किया गया है उन्होंने कहा कि यहां जो महिलाएं सिलाई व इंडस्ट्रियल मशीनों की ट्रेनिंग ले रही है उन्हें अमृता हॉस्पिटल द्वारा भी रोजगार को लेकर अवसर दिए जाएंगे जिससे महिलाएं सशक्त हो सके और अपने परिवार का लालन पालन कर सकें इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए अमृता हॉस्पिटल द्वारा आज एक सार्थक पहल की गई है जिसमें  रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा अमृता हॉस्पिटल का सेवार्थ कार्यों के लिए हमेशा सहयोग करता रहेगा। पुरषोत्तम सैनी उपाधीक्षक रैड क्रॉस फरीदाबाद ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु ज़िला रैड क्रॉस  सोसाइटी फरीदाबाद सदैव तत्पर है तथा अमृता हस्पताल  के सहयोग से उनको सिलाई के कार्य के लिए जोड़ा जाएगा । वही इस मौके पर विनोद कुमार, पुरुषोत्तम सैनी, मधु भाटिया, दयावती सुपरवाइजर, मुनेश देवी, अध्यापिका कविता, पूजा शर्मा, एवं अमृता हॉस्पिटल से रवि कालांतरे मुख्य रूप से मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here