शिक्षा ही देश के विकाश का आधार है : कौशल ततारपुर

0
388
Spread the love
Spread the love

11 सितम्बर 2022 पलवल : आम आदमी पार्टी पलवल के जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने कहा की किसी भी देश के विकाश का आधार केवल और केवल शिक्षा है | यह बात उन्होंने रविवार को पृथला विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव खंदावली में नीट की परीक्षा पास करने पर साहिल सुपुत्र नदीम को सम्मानित करने के अवसर पर कही |

खंदावली गांव के युवा साहिल पुत्र नदीम ने बहुत ही कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानते हुए एक लम्बे संघर्ष के बाद NEET की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव व् क्षेत्र के बच्चे के लिए एक उदहारण स्थापित किया है | कौशल ने बताया की साहिल एक बहुत ही गरीब परिवार से आता है और उसको अपनी पढ़ाई करने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा | उनके गांव खंदावली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तो है लेकिन उसमे विज्ञानं संकाय की कक्षाएं नहीं लगती जिसके कारन साहिल जैसे अनेकों बच्चो को विज्ञानं संकाय की पड़े करने के लिए सीकरी या फिर बल्लबगढ़ या निजी स्कूलों में जाना पड़ता है | इस अवसर पर उन्होंने साहिल व् उसके परिवार सहित पुरे गांव को बधाई देते हुए कहा की साहिल ने जो करके दिखाया है उस से गांव व् क्षेत्र के दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा लेकर कड़ी म्हणत करके पढ़ाई करनी चाहिए | उन्होंने साहिल के पिता व् परिवार की तारीफ करते हुए कहा की जिस प्रकार से साहिल के परिवार ने गरीबी और ख़राब हालात में अपने बच्चे की शिक्षा पर जोर दिया उसको कोचिंग दिलाई उसी प्रकार से हम सभी को अपने बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए | उन्होंने गांव वालों से आह्वान करते हुए कहा की एक वक़्त का खाना काम खा लेना लेकिन बच्चो की पढ़ाई के साथ कोई समझौता मत करना क्योंकि पड़े ही एक मात्रा ऐसा साधन है जिस से किसी भी व्यक्ति, परिवार, समाज और देश का विकाश हो सकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here