Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लडका नितिष पुत्र भुवल सिंह गावं उदहा पोस्ट रेवती जिला बलिया हाल किरायेदार गावं मुजेसर फरीदाबाद, जिसकी उम्र करीब 14/15 साल है जोकि दिमागी रूप से कमजोर है जो कुछ भी बताने व लिखने मे असमर्थ है, दिनांक 22/12/17 को घर से कही चला गया। जो अब तक घर नही पहुॅचा है। जो उसी दिन से लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग गेहुॅआ, लंबुतरा चेहरा, हल्का फुलका, जिसकी बाई आख की भौ पर चोट का निषान जिस्म कद 5 फिट है। जो इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 1003/18 धारा 346 आई.पी.सी, दिनांक 22.012.17 को थाना मुजेसर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस लडके के बारे कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।
थाना मुजेसर, फरीदाबाद।
9582200131,
कन्ट्रोल रूम नं0-
9999150000,100,2227200