जिला टास्क फोर्स बैठक में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य रहा मुख्य मुद्दा फोक्स

0
375
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 14 सितम्बर। डीसी विक्रम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

जिला टास्क फोर्स बैठक में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य मुख्य मुद्दा फोकस रहा। बैठक में महिला बाल विकास, पशुपालन, परिवहन, शिक्षा और वित्त सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रस्तुति डॉ स्मृति गैर संचारी विभाग (एनसीडी) स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई थी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई। वृक्षारोपण के साथ-साथ रखरखाव के लिए एक पौधा अपनाना, निर्माण सामग्री को ढंकना, वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए यातायात की भीड़ को दूर करने के उपाय, कार्यालय में एयर कंडीशनर को घंटे-दो घंटे के लिए बंद करना ऐसे ही सुझाव दिए गए। कार्यालय की बैठकों में प्लास्टिक फोल्डर के उपयोग को रोकने के लिए छोटी पहल के रूप में माइक्रोफाइबर रीसायकल बैग वितरित किए गए।

बैठक में जिला उपायुक्त विक्रम, एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता, उप सिविल सर्जन डॉ. गजराज सहित अन्य अधिकारियों के साथ निगरानी विभाग के प्रतिनिधि डॉ. संजीव व सीडीपीओ डॉक्टर मंजू श्योराण भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here