अंकारा: तुर्की के जेट विमानों ने वीरवार को उत्तरी इराक में लक्ष्य बना कर हमला किया जिसमें 13 संदिग्ध कुर्दिश लड़ाके मारे गए। सशस्त्र बलों की ओर से जारी बयान कहा गया कि उत्तरी इराक में हवाई हमले में एक अलगाववादी आतंकवादी संगठन के 13 सदस्यों को मार कर हमले की तैयारी को विफल कर दिया गया।
इस बयान में बताया गया कि तुर्की कुर्दिस्तान श्रमिक पार्टी (पीकेके) को आतंकवादी कहता है। पीकेके ने 1980 के दशक से तुर्की में मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व में अलग कुर्दिस्तान की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है और सीमा पार उत्तरी इराक में भी इसका आधार है जहां तुर्की हमेशा निशाना बना कर हमले करते रहता है।
तुर्की की सेना उत्तरी इराक में कुर्द की स्वतंत्रता के लिए सोमवार को हुए जनमत संग्रह के बाद इराकी सैनिकों के साथ अपनी सीमा के पास संयुक्त सैन्य अभ्यास भी कर रही है। तुर्की तथा इराक इस जनमत संग्रह से नाराज हैं। तुर्की को डर है कि इससे उसके देश के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में अलगाववादियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। इसलिए उसने आर्थिक तथा सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है।