भगवान परशुराम विद्या प्रचारिणी ने पं. सुरेन्द्र शर्मा को किया सम्मानित

0
1854
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ब्राह्मण समाज के हित में निरंतर सेवारत्त रहने और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों में किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों में अतुलनीय योगदान देने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली को सम्मानित किया। भगवान परशुराम विद्या प्रचारिणी के पं. ओ पी शास्त्री ने कहा कि पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने समाज के कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया है एवं समाज के प्रति उनकी निष्ठा, सम्मान एवं भावना को देखते हुए भगवान परशुराम विद्या प्रचारिणी सभा उनको सम्मानित करती है और आशा करती है कि वो आगे भी समाजसेवा के क्षेत्र में इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा ने पं. ओ पी शास्त्री एवं समस्त भगवान परशुराम विद्या प्रचारिणी सभा का सह्दय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी भगवान परशुराम से यही प्रार्थना है विद्या प्रचारिणी सभा दिन दोगुणी-रात चोगुणी तरक्की करे और सदैव ब्राह्मण समाज एवं धर्मक्षेत्र में कार्य करती रहे। उन्होंने भाजपा सरकार के अतुलनीय योगदान को भी सराहते हुए कहा कि केबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं पं. टेकचंद शर्मा के प्रयासों से उन्होंने पं. चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम, भगवान परशुराम चौक, धर्मशाला, पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क आदि कई नामांकरण किए हैं, जो बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए वो माननीय मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री का भी तहेदिल से अभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर उनके साथ पं. एल आर शर्मा मैनेजर, पं. टिपरचंद, पं. गोपाल शर्मा, पं. ललित पाराशर, पं. राजेन्द्र शर्मा, पं. राजकुमार कौशिक, पं. देवराज, पं. द्रोणाचार्य, पं. त्रिलोक, पं. हरीश कुलैना, पं. तेजपाल, पं. श्यामसुंदर, पं. जयनारायण मास्टर, दीपक चौधरी पार्षद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here