ब्राह्मण सभा ने किया कंजक पूजन

0
426
Spread the love
Spread the love
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मां पीतांबरा पीठ बसेलवा कालोनी बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद में नवरात्र दुर्गाष्टमी के उपलक्ष्य में 51 कन्याओं को भोजन कराया। सभी के चरणों को धोकर चुन्नी ओढ़ाकर खीर पुड़ी सब्जी का भोग लगाकर कन्याओं को दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताय कि नवरात्रि के दौरान देशभर में मां के नौ रूपों का पूजन किया जाता है वहीं, अष्टमी व नवमी के दिन शास्त्र अनुसार कंजक या कन्या पूजन करने का विधान है। इस दिन छोटी कन्याओं को देवी मां का रूप मानकर पूजा जाता है। कन्या पूजन की शुरुआत कन्याओं के चरण धोने से होती है। इसके बाद उनको भगवती दुर्गा को लगा चने, हलवा-पूरी, खीर, पुए आदि का भोग का पूरी श्रद्धा से कन्याओं को खिलाया जाता है, तत्पश्चात उनसे झुककर आशीष लिया जाता है। उन्होने बताया कि सत्य और समर्पण भाव से कन्याओं को माता मानकर उनके आशीर्वाद को स्वीकार करने की यह परंपरा है और सनातन संस्कृति में दान पुण्य की बड़ी महिमा है। इस अवसर पर पं राजेन्द्र मिश्र शास्त्री, पं. राकेश व्यास, पं रामलाल, पं राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, पं मोहित, पं साहिल, लक्ष्य, मनोज सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here