फरीदाबाद : फरीदाबाद के लिंगयाज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में रक्स मीडिया (ऑल राइट चैनल) प्रोडक्शन की “कपल गोल”वेब सीरीज सीजन-4 की शूटिंग चल रही है।शूटिंग के दौरान कॉलेज में भारी चहल कर्मी रही। गाडिय़ों की आवाजाही के साथ शूटिंग का पूरा सैटअप तैयार था। डाइरेक्टर की रोल.. कैमरा… एक्शन की आवाज पर ही कलाकार अपने किरदारों में जान डालने में लगे हैं।
लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे का कहना है कि शूटिंग बहुत ही अच्छे से चल रही है। हमारी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। कैंपस में तो काफी चहल पहल तो होती ही है पर शूटिंग से कैंपस में और ज्यादा रोनक देखने को मिल रही है। बच्चें काफी इंटरेस्ट दिखा रहा है। भविष्य में बच्चों के लिए भी हम इस तरह के प्रोजेक्टस पर सोच सकते हैं।बताया जा रहा है कि यह वेब सीरिजकॉलेज बेस एक लव स्टोरी पर आधारित है। इससे पहले भी इसी वेब सीरिज के तीन भाग बनाए जा चुके हैं। जिनके फैन फोल्लोवर 2 मिलियन से भी अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार एग्जीक्यूटिव प्रोडयूसर पल्लव केशोर्य, सूपर्वाइजिंग प्रोडयूसर अभ्र चक्रवर्ती, लोकेशन मैनेजर CB फिल्मसके निर्देषण में शूटिंग की जा रही हैं। कॉलेज लव स्टोरी होने के कारण प्रोडक्शन कोइसे कॉलेज की तलाश थी जिसमें उनकी कहानी से संबंधित सभी दृश्यों का एक ही स्थान पर शूटिंग की जा सके। इसके लिए उन्होंने लिंग्याज को चुना। लोकेशन मैनेजर चिराग अदलखा ने बताया कि कहानी को ध्यान में रखकर ही लिंग्याज में शूटिंग करना का सोचा था। यहां की ग्रीनरी से कैंपस बेहद खूबसूरत दिखता है। इसी कारण हमने कैंपस को शूटिंग के लिए चुना गया। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन और स्टाफ से हमें पूरा स्पॉट मिल रहा है।