जीने के लिए सांस जरूरी साइकिल के पीछे रिफ्लेक्टर उतना ही जरूरी है : बलजीत सिंह

0
328
Spread the love
Spread the love

Faridabad : फ़रीदाबाद आयुक्त आदरणीय विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशअनुसार रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर एवं वार्ड कमेटी 43 के चेयरमैन एवं वार्ड 45 के मास्टर ट्रेनर बलजीत सिंह ने आज शॉप ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन 81 हाई स्ट्रीट के प्रेसिडेंट गौरव गिलोहत्रा जी के साथ मिलकर एवं उनकी टीम के साथ मिलकर हाई स्ट्रीट के प्रांगण में रिफ्लेक्ट टेप अभियान चलाया साइकिल पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए हैं जिसमें लोगों को बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए साइकिल चलाने बारे समझाया गया आप सभी ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाएं खुद भी फिट रहें और दूसरों को भी फिट रहने का ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें अगर आपकी सेहत है तो आप फिट हैं शहर में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगें हैं इसलिए आप सड़क नियम बिल्कुल ना तोड़े वरना आपका जुर्माना पोस्टल चालान के द्वारा आपके घर पहुँच जाएगा ओर साइकिल चालकों को बताया के अपनी साइकिल को हमेशा सड़क की साइड निर्धारित जगह में ही चलाए रीफ़लेक्टर ज़रूर लगाए रात के समय साइकिल में लाइट भी ज़रूर लगाए ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके साइकिल पर घंटी लगाएं एवं साइकिल की ब्रेक हवा पानी ठीक रखें इसलिए हमेशा सड़क नियम अपनाए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

बीमारियों को रखना है दूर तो साइकिल चलाएं जरूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here