February 19, 2025

गो फर्स्‍ट ने सऊदी अरब में अपनी बिक्री के लिये ईज़मायट्रिप के साथ एक विशेष जीएसए पर हस्‍ताक्षर किये

0
9632222
Spread the love

नई दिल्‍ली, 05 दिसंबर, 2022: गोफर्स्‍ट, जिसका नाम पहले गोएयर था, ने घोषणा की है कि इसने भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टेक ट्रैवेल प्‍लेटफॉर्म ईज़मायट्रिप के साथ एक विशेष ‘जनरल सेल्‍स एग्रीमेंट’ पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इसके तहत, इसी महीने से सऊदी अरब में यात्री टिकटों और अन्‍य सेवाओं का प्रचार एवं मार्केटिंग की जाएगी। पश्चिमी एशिया के सबसे बड़े यात्रा बाजारों में से एक के साथ लाभकारी वाणिज्यिक सम्‍बंध और पकड़ बनाने के लिये ईज़मायट्रिप सऊदी अरब के दम्‍मम और रियाध तथा दूसरी जगहों पर एक स्‍वतंत्र ब्राण्‍डेड ऑफिस खोलकर और एयरलाइंस का प्रतिनिधित्‍व करते हुए गो फर्स्‍ट के परिचालन का विस्‍तार करेगी। यह बड़े यात्रा बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया एक प्रयास होगा।

तीन साल की यह विशेष भागीदारी वाली डील दोनों ब्राण्‍ड्स को सऊदी अरब में अपनी सेवाओं का विस्‍तार करने का मौका देगी। ईज़मायट्रिप और उसकी व्‍यापक पहुँच, मार्केटिंग की विस्‍तृत मध्‍यस्‍थताएं और स्‍थानीय लोगों के बारे में जानकारी सऊदी के पर्यटकों और लोगों को अनुकूल स्‍कीमें देने में गो फर्स्‍ट की मदद करेगी, जिससे उनका अनुभव और बेहतर होगा। इसके अलावा, यह भागीदारी आस-पास के सभी ट्रैवेल एजेंट्स के लिये उस वक्‍त ईज़मायट्रिप से एक पर्चेज सर्किट बनाना जरूरी करेगी, जब वे सऊदी अरब से गो फर्स्‍ट के टिकट खरीदेंगे।

अनुबंध के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी देते हुए, को-फाउंडर स्‍थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “ईज़मायट्रिप में हम समझते हैं कि सऊदी अरब हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है और यहाँ के स्‍थानीय लोगों को भी यात्रा करना पसंद है। यह काफी भीड़ वाला बाजार है, जो यात्रा के बेहतर अनुभव की इच्‍छा रखता है। दुनिया के सबसे ज्‍यादा एसोसिएशंस और बिजनेसेस में अपने सफल प्रयासों के साथ हम सऊदी अरब के बाजार में कदम रखना और पूरे समर्पण से पर्यटकों को सेवा देना चाहते हैं। हम गो फर्स्‍ट के जीएसए भागीदार के रूप में अपने सफर की शुरूआत करते हुए बहुत खुश है, जोकि कई अंतर्राष्‍ट्रीय गंतव्‍यों की सबसे लोकप्रिय और किफायती एयरलाइन सेवाओं में से एक है।”

गो फर्स्‍ट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री कौशिक खोना ने अपनी बात रखते हुए कहा, “सऊदी अरब हमारे लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार है, क्‍योंकि हम दुनिया में लगातार विस्‍तार कर रहे हैं। हम ईज़मायट्रिप के साथ भागीदारी करते हुए खुश हैं, क्‍योंकि यह ब्राण्‍ड दुनियाभर में यात्रा सम्‍बंधी जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है और हमें आशा है कि यह भागीदारी काम और मनोरंजन के लिये यात्रा करने वाले लोगों के अनुभव को आसान और समृद्ध बनाएगी।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *