9 दिसंबर को भिवानी में जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर फरीदाबाद जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया को मिल रहा अपार जनसमर्थन

0
419
Spread the love
Spread the love

Faridabad : जन नायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है

प्रभारियों सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता दौरा कर शहर और ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने का न्यौता दे रहे है इसी कड़ी में जजपा लीगल सेल जिला संयोजक गुलाब रावत ने अपने कार्यालय मे जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी अनंतराम तंवर एवं सह प्रभारी सूबे सिंह बोहरा मौजूद रहे

इनके साथ पार्टी के हलका अध्यक्ष कुलदीप तेवतिया,,दीपक चौधरी हाजी करामत अली,अमर नरवत जितेंद्र चौधरी,जग्गी मेंबर, अजय भड़ाना,गगन अरोड़ा डा. देवेंद्र बक्शी एवं कृष्ण कपासिया मौजूद रहे।

आज हुई लीगल सेल की मीटिंग में मौजूद वकीलों द्वारा भी रैली की सफलता को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सूरज पंडित, टीका डागर, रविंदर अहलावत, हरबंस गोधरा, निशांत नागर, नितिन तेवतिया, विकास तेवतिया, लोकेश भड़ाना, अक्षय कौशिक, सतीश खटाना, उधम सिंह, मंजूर अली, मनोज मोर, गिरीश रावत, मानव वर्मा, विकास आधाना, कांति सिंह, अमित नरवत, मयंक वत्स, सुरेंद्र जांगड़ा, अमित टंडन आदि मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here