कांग्रेसी नेता ने मंदबुद्धि बच्चों के साथ मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिवस

0
297
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। यूपीए चैयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी का 77वां जन्मदिवस हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक मंदबुद्धि एवं गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस दौरान श्री कौशिक ने इन बच्चों फल आदि भी वितरित किए और सोनिया गांधी की दीर्घायु की कामना की। प्रभात एन अवेकिंग एनजीओ द्वारा संचालित इस केंद्र में श्री कौशिक अन्य कांग्रेसजनों के साथ पहुंचे। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने कहा कि भारतीय राजनीति में श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने त्याग व सेवा भावना से जो स्थान बनाया है, वह अद्वितिय है। श्रीमती सोनिया गांधी भारत की ही नही अपितु दुनिया की 21वीं सदी के महानतम नेताओं में एक है। जिन परिस्थितियों में सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश किया व धार्मिक उन्मादी ताकतों को जिस तरह से राजनीति में आने पर उनका विरोध किया, उन कठिन परिस्थितियों में देश के सामने सोनिया गांधी ने अगिनपरीक्षा देकर अपने को खरा सोना साबित किया, वह अपने आप में ही उन्हे महानतम नेताओं की श्रेणी में खड़ा कर देता है। कौशिक ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना व सूचना के अधिकार का कानून बनाकर श्रीमती सोनिया गांधी ने भारतीय समाज व सरकारी प्रशासन में पारदर्शिता लाने व आम आदमी की भलाई में ऐसे कदम उठाये है, जिनका दूरगामी परिणाम होगा। बलजीत कौशिक ने कहा कि देश जिन कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसके चलते भी देश को सोनिया गांधी जैसे डायनमिक नेतृत्व की जरूरत है। वर्तमान भारतीय राजनीति में सोनिया गांधी ही वास्तव में एकमात्र राष्ट्रीय नेता है जिनका देश के सभी समुदायों, वर्गो व क्षेत्रों में प्रभाव व आदर है और उन्होंने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया। कौशिक ने परमपिता परमात्मा से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना की ताकि वे लंबे समय तक देश की सेवा कर सके व किसान, मजदूर, पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों, वंचितों, कमजोर तबके, गरीबों व गांवों के विकास के लिए अपना अथक प्रयास जारी रखते हुए आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने के कांग्रेस-यूपीए एजेंडे के द्वारा सभी का भला कर सके। इस अवसर पर डा. सौरभ प्रेसीडेंट ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, रंधावा फागना, राम प्रवेश, अर्जुन, अमित, जुबैर खान, नितिन लूथरा, गौरव वशिष्ठ आदि अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here