केबीनेट मंत्री विपुल गोयल करेगें स्वास्थय जांच शिविर का उदघाटन

0
4361
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन व रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के सौजन्न से आगामी 18 मार्च को एच-5 मार्किट स्थित संस्था के बारात घर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उदघाटन केबीनेट मंत्री विपुल गोयल करेगें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के पेट्रन एवं पूर्व पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी, विधायक सीमा त्रिखा, पार्षद सरदार जसवंत सिंह, पूर्व पार्षद योगेश ढीगड़ा, पूर्व पार्षद प्रताप सिंह चावला, रोटरी क्लब के डीजी रोटरी क्लब रवि चौधरी, डीजीई रोटरी क्लब विजय भाटिया व एजी रोटरी क्लब अरिहंत जैन उपस्थित होगें। संस्था के प्रधान दौलतराम चडड व रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान संजय जुनेजा ने बताया कि इस स्वास्थय जांच शिविर में अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा ह्रदय जांच,नेत्र जांच,हडियों और जोड़ो की जांच, मधुमेह की जांच, महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच व किडनी सहित कई अन्य बिमारियों की जांच की जाएगी। उन्होनें जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सुबह पुहंचकर अपनी पजीकरंण करवाएं और इस स्वास्थय जांच शिविर का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here