अब तक सूरजकुंड शिल्प मेला में पहुंचे लगभग 10 लाख देशी व विदेशी पर्यटक

0
318
Spread the love
Spread the love

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 12 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में आज 10 वें दिन रविवार को सवा दो लाख से अधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। अब तक इस मेला में लगभग 10 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। आज मेला परिसर में सुबह से ही पर्यटकों की टोलियां पहुंचनी शुरू हुई तथा पूरा दिन मेला परिसर के हर कोने में भारी भीड़ देखी गई। पर्यटक शिल्पकारों व मूर्तिकारों की कृतियों की प्रशंसा करते दिखे तथा सांस्कृतिक मंडलियों की सुरीली धुनों पर थिरकते नजर आए।

ज्यों-ज्यों 36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, त्यों त्यों पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मेला शुरू होने के बाद से दूसरे शनिवार व रविवार की छुट्टी का पर्यटकों ने भरपूर आनंद उठाते हुए शिल्प मेला में दिन भर मस्ती की। पर्यटकों ने एक तरफ जहां शिल्पियों एवं मूर्तिकारों की कृतियों में गहरी दिलचस्पी दिखाई, वहीं दूसरी ओर मेला के सभी कोनो में विभिन प्रदेशों के लजीज व्यंजनों से सजे स्टॉलों पर जाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। आज रविवार के दिन पर्यटक देर सायं तक मेला परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी की चकाचौंध में खोए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here