हरियाणा की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी ‘हरियाणा बचाओ रैली’ : धर्मबीर भड़ाना

0
1489
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : आम आदमी पार्टी की 25 मार्च को हिसार में होने वाली ‘हरियाणा बचाओ रैली’ प्रदेश में नया बदलाव लेकर आएगी और हरियाणा की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बल्लभग में लोगों का रैली का न्यौता देते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पीले चावल देकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रही है और फरीदाबाद से हजारों लोग रैली में भाग लेंगे। 25 मार्च की ‘हरियाणा बचाओ रैली’ ऐतिहासिक होगी और भाजपा, इनेलो एवं कांग्रेस के छक्के छुडा देगी। उन्होंने भाजपा को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब भाजपा को अपना बोरिया-बिस्तर बांध लेना चाहिए, क्योंकि अब भाजपा के दिन लद चुके हैं। उन्हांने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से राजनीतिक की है और हमेशा आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ी है। इस अवसर पर उन्होंने बल्लभगढ़ में आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर आप कार्यकर्ता हीरालाल सोनी एवं विनोद भाटी ने भड़ाना को आश्वासन दिया कि बल्लभगढ़ से सैंकड़ों लोग हिसार रैली में भाग लेंगे और हिसार रैली को सफल बनाने में हर एक कार्यकर्ता मजबूती से जुटा हुआ है। इस मौके पर उनके साथ आप नेता सुनील ग्रोवर, राजूद्दीन, अखिल भड़ाना, एस के बंसल, हीरालाल सोनी, विनोद भाटी, कपिल खान, सलमान खान, राजन गुप्ता, टीकाराम नर्वत, राजू फागना, सरोज भाटी, बृजमोहन वर्मा, जनार्दन वर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here