Faridabad News : फरीदाबाद स्थित लिंग्यास विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी) में होली का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से साथ मनाया। जिसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी होली के रंगों में सराबोर नजर आएं।
इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एम.पी.गुप्ता ने होली का संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश और दुनिया के किसी भी कोने में बसे सारे हिन्दुस्तानी होली का त्यौहार मनाते हैं। यह पर्व प्रेम और समरसता का प्रतीक है। अच्छाईयों को आत्मसात करते हुए समाज और देश की तरक्की में हम योगदान करें, इसकी प्रेरणा होली से लेनी चाहिए। इस खास अवसर पर सभी शिक्षकगणों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।