सभी वर्गाे को समान न्याय मिले, यही सोच थी बाबा साहेब की : नितिन सिंगला

0
203
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। भारत के संविधान निर्माण एवं भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती फरीदाबाद विधानसभा 89 क्षेत्र के विभिन्न स्थानों भीम बस्ती, प्रेम नगर, पटेल नगर सेक्टर-4 आर, ए.सी. नगर, इंद्रा नगर, रामनगर, कृष्णा कालोनी, गांव दौलताबाद और ओल्ड फरीदाबाद पर धूमधाम से मनाई गई। इन कार्यक्रमों में फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करके बाबा साहेब को नमन किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नितिन सिंगला ने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर दलित चेतना, समाज सुधार और भेदभाव उन्मूलन के सबसे बड़े पैरोकार थे। बाबा साहेब ने पूरी दुनिया को दिशा देने का काम किया है। वे एक महान समाज सुधारक व शिक्षाविद थे। उनका मानना था कि समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार और न्याय मिले, जिसके लिए वे सदैव संघर्षरत रहे। रूढिय़ों और कुप्रथाओं से घिरे समाज को नई दिशा देने और पिछड़ो-वंचितों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए उनके द्वारा किए कार्य सदियों तक मानवता का पथ आलोकित करते रहेंगे। नितिन सिंगला ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जी के संविधान ने सबको अधिकार दिए, जीने का अधिकार दिया। इस महापुरुष की वजह से हम पूरी दुनिया में सिर उठा कर बोल रहे हैं। उन्होंने समाज के शोषित व पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग किया। उन्होंने दुनिया भर के शोषितों और पीडि़तों के अधिकारों को वैचारिक और संगठनात्मक ताकत दी। नितिन सिंगला ने कहा कि आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके आदर्शाे पर चलकर समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर लाला शर्मा, गुलाब सिंह गुड्डू, हरिलाल गुप्ता, भूषण कुमार, तुलसी प्रधान, रवि कुमार, रहमान, रमेश मास्टर, सूरज मास्टर, महेश बैंसला, जयवीर बैंसला, अनिल कश्यप, अमित वाल्मीकि, महेंद्र पेंटर, लोकेश, नीरज कुमार, ललित शर्मा, गिर्राज प्रधान, मान सिंह, महेश, संजय, नरेश सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here