फरीदाबाद,19 जुलाई : डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद स्कूल के वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा में हरियाणा में टॉप करने वाले छात्र मनोमय जैन ने एक बार फिर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनोमय जैन ने सीयूईटी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों को गौरवांवित किया है। सीयूईटी की परीक्षा में मनोमय जैन द्वारा 6 विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है। उनकी इस उपलब्धि पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो वाइस चेयरमैन रोहित जैन ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी सफलता का स्कूल में जश्र मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रोहित जैन ने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने हमेशा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाता है ताकि वे सफलता के शीर्ष पर पहुंच सके। वहीं छात्र मनोमय जैन ने भी डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद प्रबंधन, अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में जिस तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र का ज्ञान अर्जित करने का उन्हें मौका मिला, उसी का परिणाम है कि वे आज सफलता के इस मुकाम पर पहुंचे हैं।