फ़रीदाबाद : फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशनुसार व स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने नए मोटर वहिकल एक्ट 1 सितंबर 2019 को चार साल होने पर आज रविवार प्रातः साईकिल ग्रुप के साथ फ़रीदाबाद से गाँव सिरोही पानीकोट झील तक सड़क सुरक्षा जागरूकता साइकिल रैली करी गई रास्तों में गाँव के लोगो को सड़क सुरक्षा नियम बताए व नए क़ानून में जुर्माना दस गुना कर दिया गया है गाँव के नाबालिग बच्चे सड़क पर वाहन न चलाए उनके माता पिता को भी समझाया कि आप शहर हो या गाँव सड़क पर दुपहिया पर हेलमेट लगा कर आओ यहाँ पाली , पाख़ल टूल , धौज व सिरोही गाँव के लोगो को साईकिल रैली की जागरूकता से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया क्यूँकि गाँव के लोग नाबालिग बच्चो को छोटे मोटे काम के लिए वाहन दे देते हैं और बच्चे सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं आपका जीवन अनमोल है हमेशा सड़क नियम अपनाओ हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार के बारे में सोच कर पहनों नक़ली हेलमेट ना लगाए हमेशा अच्छी कम्पनी के ISI मार्क वाले हेलमेट लगाए जीवन बचाने वाली रीफ़लेक्टर टेप के बारे में लोगों को जानकारी दी क्यूँकि गाँव के इलाको में सड़कों पर अँधेरा होने के कारण खड़े वाहन नज़र नहीं आते सबसे बड़ी दुर्घटना होने का यह भी कारण है पाख़ल टूल टैक्स के डिवाइडरो के साथ वहाँ पुलिस बैरिगेट्स पर भी रिफ़्लेक्टर टेप लगाई।
आज इस जागरूकता रैली में साईकिल सपिनर ग्रुप से जतिन गाँधी, गरिमा कौशिक, वन्दना अग्रवाल, प्रतिमा, अमरजीत, संजीत, अजय, विजय, सतीश, साहिल, वरुण, वाशु गर्ग, संजय राजपूत, सुरेश, नितिन, अरुण व अन्य शामिल हुए।