Rewari News : रेवाड़ी में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद दोनों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सैंटर में भर्ती कराया गया है। अभी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव सीसर के रहने वाले रणवीर नामक युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत दिवस दोनों अचानक घर से लापता हो गए अौर पलवल में पहुंचकर उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया।
शाम को रणवीर को पता चला की युवती के परिजनों ने उस पर कोई केस दर्ज कर दिया है तो उसी के् डर से दोनों आज रेवाड़ी पहुंचे। रेलवे स्टेशन पहुंचकर दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। आरपीएफ कर्मचारियों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए ट्रामा सैंटर पहुंचाया। फिलहाल उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।