नव श्री केशव रामलीला कमेटी रोहिणी में राजतिलक व भरत मिलाप लीला ने दर्शकों को किया भाव विभोर

0
190
Spread the love
Spread the love

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, सेक्टर 11 के सामने पिछले 10 दिनों से चल रही रामलीला के अंतिम दिन राजतिलक व भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। नव श्री केशव रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बुधवार रात डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं व बालिकाओं द्वारा माता रानी का पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। डांडिया नाइट के अवसर पर मशहूर सिंगर किरण उपाध्याय व विक्की उपाध्याय ने स्टेज पर डांडिया के मशहूर गीत ंरगीलों म्हारों ढोलना अरररर अरररर…….उड़ी उड़ी जाए उडी जाए-दिल की पतंग लेके….हे नाम रे सबसे बडा तेरा नाम ओ  शेरोवाली…. ढोल बाजे गीत गाकर छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने डांडिया का आनंद लिया।

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने बताया कि  इस तरह के सामूहिक आयोजन से महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है। कार्यक्रम में डांडिया की मस्ती में सभी घंटों झूमतें रहे। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन निरंजन गोयल, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here