News Studio 18/ Faridabad News : मानवीय निर्माण मंच के माध्यम से राजकीय उच्च विद्यालय नीमका में योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवीय निर्माण मंच का स्थापना दिवस रहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल की प्राचार्य श्री भारती गोयल एवं समस्त अध्यापक गण रहे जिसमें सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमिका एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलि एवं अंकित के द्वारा सराहनीय योग प्रस्तुति दी गई जिसमें रचनात्मक योगा आसन आर्टिस्टिक सिंगल एवं ऑटिस्टिक पेयर का बहुत ही श्रेष्ठ सम्मिश्रण प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात रस्सा मलखम का प्रदर्शन किया गया जिसमें 18 फुट ऊंचे रस्से पर यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन विष्णु के द्वारा किया गया कार्यक्रम के विषय में डॉक्टर बलराम आर्य ने बताया कि योग एक ऐसी मूलभूत आवश्यकता है जिसके माध्यम से मनुष्य अपने अनेकों कार्य कर सकता है जैसे कि अष्टांग योग से मनुष्य अपने शरीर के सभी रोगों को नाश कर के आरोग्य पा सकता है इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य ने बच्चों को सम्मानित किया एवं उनकी सराहना की अब इसी प्रकार आगामी 7 दिन राजकीय उच्च विद्यालय नीमका में योग शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है सुभाष चंद,श्याम आर्य,मंजीत आदि मौजूद रहे।
योगा एसोसिएशन हरियाणा स्टेट के द्वारा 21वी राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन 31 से 1 अप्रैल को किया गया जिसमें 16 जिलों के 500 प्रतिभागियों एवं टीमों ने हिस्सा लिया जिसका आयोजन श्री राम वाटिका पलवल में किया गया फरीदाबाद के 3 छात्रों ने पद प्राप्त कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया जिसमें 8 से 14 आयु वर्ग में कुमारी भूमिका ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया पुरुष वर्ग में 8 से 14 आयु वर्ग में अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया यह तीनों खिलाड़ी फरीदाबाद से योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के हैं मनीष आर्य जी ने बताया कि कुमारी भूमिका एवं अंजलि का चयन एशियन योगा चैंपियनशिप एवं वर्ल्ड योगा चैंपियनशिप के लिए भी किया गया है तथा दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं इस अवसर पर योगी श्यामवीर कुंतल जी योगा फेडरेशन डिस्ट्रिक्ट योगा सेक्रेटरी ने दोनों ही बच्चों को सम्मान से पुरस्कृत किया साथी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आशीर्वाद दिया।
बहुत ही हर्ष का विषय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष फिल्म गुरुकुल इंद्रप्रस्थ में आर्य वीर दल फरीदाबाद द्वारा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में बौद्धिक 4 एक सामाजिक व्यक्तित्व आत्मिक उन्नति को विकास करने की कोशिश करिए शिक्षकों विद्वानों के द्वारा सफल परीक्षण दिए जाएंगे जिससे की राष्ट्रीय सामाजिक उन्नति की और राष्ट्रीय उत्थान हो तथा शिविर में कार्य करता हुआ क्या खाना यक्षणी भी कराई जाएगी शिविर के दौरान बच्चों को सूर्य नमस्कार सर्वांग सुंदर व्यायाम दंड बैठक लाठी वाला चोरी कराटे अन्य भारतीय पद्धति के नाम भी दिखाई देंगे जिसमें बच्चों की दैनिक दिनचर्या प्रातः कालीन उपचार से रात्रि 10:00 बजे तक नियमित रूप से संचालित की जाएगी शिविर का आयोजन गुरुकुल इंद्रप्रस्थ खेम आचार्य ऋषि पाल जी द्वारा किया जा रहा है यह गुरुकुल इंद्रप्रस्थ मैनेजिंग कमेटी तथा हमारे आर्य वीर दल फरीदाबाद।