February 20, 2025

अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना

0
84667bde-2b93-474f-9144-a24d147382b0
Spread the love

नई दिल्ली के बिग ओडियन मल्टीप्लेक्स पर अमेजन एम एक्स पर इस वेलेंटाइन डे से शुरू हो रही नई लव रोमांच और कॉमेडी सीरीज प्यार का प्रोफेसर का स्पेशल रेड कारपेट शो हुआ तो यहां दिल्ली फैशन मॉडलिंग और स्टेज जगत के कई नामचीन चेहरों की मौजूदगी ने यह तो साबित कर ही दिया कि दर्शको की हर क्लास में इस प्यार मस्ती भरी सीरीज का किस बैचेनी से इंतजार है।

युवा निर्देशक अक्षय चौबे और यंग राइटर प्रणव सचदेव ,अश्विन वर्मन एवं अक्षय चौबे ने इस सीरीज को लव को सीखने और इसे उन पुरुषों को अगर चालू शब्दों में कहा जाए तो लड़कियां कैसे पटाई जाए के फार्मूले पर बनी इस सीरीज को दिल्ली एनसीआर की बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया और पहले से प्लानिंग कर लिया था ऐसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी इस सीरीज को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर ऑन एयर किया जाए और जब इस सीरीज के पहले दो एपिसोड इस मल्टीप्लेक्स में दिखाए गए तो हॉल में मौजूद हर उम्र समूह के दर्शको ने जमकर तालियां बजाकर यहां मौजूद इस सीरीज के मेकर और स्टार्स को यह जता दिया कि उनका यह प्रयास पूरी तरह से सफल और कामयाब है।

इस सीरीज में संदीपा धर और प्रणव सचदेव की लोकप्रिय जोड़ी लीड किरदार में है तो वहीं
महेश बलराज, अलीशा चोपड़ा, बबला कोचर जैसे अनुभवी कलाकारों की मंझी हुई एक्टिंग ने इस सीरीज को और शानदार बना दिया।

अगर हम प्यार का प्रोफेसर की स्टोरी की बात करे तो यह कहानी दिल्ली की एक मिडिल क्लास फैमिली के युवा वैभव की है वैभव ने बचपन से ही अपने मम्मी डैडी के बीच की दूरियां और हर छोटी छोटी बात पर तकरार के बीच अपना बचपन गुजारा, डैडी के साथ एक दूसरे के विचारों के पूर्ण विरोधाभास के बावजूद वैभव ने अपनी राह खुद ही चुनी। अब वैभव ऐसे पुरुषों को जो आत्मविश्वास की कमी के चलते लड़कियों से बात तक नहीं कर पाते उन्हें बॉडी लैंग्वेज और लड़की के साथ डेटिंग कैसे की जाए सीखा रहा है वैभव की ऐसी कोचिंग की क्लास नाइट में चलती है।


वैभव की लाइफ में अप्रत्याशित मोड़ उस वक्त आता है जब एक ऐसा बेहद गुस्सैल राजनेता जो चुनाव को जितना तो चाहता है लेकिन अपने विरोधी के हाथ पांव तुड़वाने से भी पीछे नहीं हटता, अब वैभव को इसी नेता की बॉडी लैंग्वेज और उसका टोटली स्टाइल चेंज करने का काम मिलता है अपने से आधे उम्र की खूबसूरत कमसिन नेता जी जीव बीवी मल्लिका भी अपने हसबैंड को बदलने में लगी है, जिससे वह राजनीति के मैदान में उतरकर चुनाव जीत सके क्या मल्लिका और वैभव इस गुस्सैल और अपनी गुंडा ब्रिगेड के दम पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे इस नेता जी को यह दोनों बदल पाते है यह जानने के लिए आप प्यार के प्रोफेसर से मिलिए

बेशक इस सीरीज को मेकर ने 16 साल से अधिक आयु वर्ग उम्र के दर्शको की के श्रेणी के लिए बनाया है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं कि हम इस प्यार के प्रोफेसर से इस से कम उम्र के दर्शको के लिए गलत माने या उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दे।

तू जो मिला…हो गया सब हासिल… गीत से मेला परिसर में छा गया पापोन की आवाज का जादू

38 वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में कार्निवल परेड का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

‘छावा’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

बीएलएस ई-सर्विसेज ने महाकुंभ मेला 2025 में सहज बैंकिंग सेवा शुरू की

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *