February 21, 2025

जय भवानी जय शिवाजी के जय घोष से 18 सितम्बर को गूँज उठेगा फरीदाबाद

0
Patrika
Spread the love

गाँधी कॉलोनी में 19 सितम्बर को पुरे विधि विधान से होगी श्री गणेश प्रतिमा की स्थपना

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 18-24 सितम्बर तक धूम धाम से मनाया जाएगा. इस वर्ष मंडल छत्रपति शिवाजी महाराज जी 350वी राज्याभिषेक की वर्षगाठ मना रहा है और इसलिए पंडाल की सजावट भी छत्रपति शिवाजी महाराज के किले रायगढ़ के तरह की जाएगी. छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 1630 ई. में हुआ. वह भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। इसके लिए उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगज़ेब से संघर्ष किया। सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह “छत्रपति” बने।

मंडल द्वारा गणेश प्रतिमा शोभा यात्रा 18 सितम्बर को 5बी-81 से निकाली जाएगी. यात्रा 5बी-81 फिर एन.आई.टी. 5 मार्किट से होते हुए 4-5 चौक से के.सी. फिर गोल चक्कर से होते हुए उत्सव स्थल पहुचेगी. 19 सितम्बर को गणेश प्रतिमा की स्थापना प्रात: 10 बजे की जाएगी एवं रात्रि में सुधर कांड पाठ का आयोजन मंडल द्वारा किया गया है. 20 सितम्बर को मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन स्वर साधना ग्रुप के सहयोग से किया जाएगा. 21 सितम्बर को सांय 4 बजे बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एव रात्रि 8 बजे मैजिक शो में श्री सी.पी. यादव द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. 22 सितम्बर को मंडल एवं सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पंडाल में किया जाएगा एवं रात्रि बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंडल द्वारा किया गया है. 23 सितम्बर को श्री सत्यनारायण महापूजा का आयोजन सांय 4 बजे किया जाएगा एवं रात्रि भंडारे का आयोजन भी मंडल द्वारा किया जाएगा. 24 सितम्बर को श्री गणेश प्रतिया विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *