ट्रेड लाइसेंस मामले में सरकार से राहत की उम्मीद : वासदेव

0
1302
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Nov 2018 : सैक्टर-7-10 शक्ति मार्कीट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस मामले में उन्हें उ मीद है कि सरकार व्यापारियों को अवश्य राहत देगी क्योंकि भाजपा सरका पूरी तरह से व्यापारी वर्ग की हितैषी सरकार है। वासदेव अरोड़ा ने कहा कि यह नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही है जोकि 24 वर्ष बाद उन्हेें ट्रेड पॉलिसी की याद आई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारी अब नींद से जागे हैं। व्यापारी जो इनकम टैक्स में रजिस्टर्ड हैं तथा जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं। वे किसी अन्य टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे। वासदेव अरोड़ा ने कहा कि इस सन्दर्भ में व्यापारियों की एक बैठक भी उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वस मति से निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार एकजुट होकर उद्योग मंत्री विपुल गोयल से मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उद्योग मंत्री व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए मामले में हस्तक्षेप करेंगे और व्यापारियों को राहत देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here