‘हरी चुनरी चौपाल’ कार्यक्रम को लेकर जजपा नेता ग्रामीणों को दिया न्यौता

0
884
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 July 2019 : आगामी 7 जुलाई को गांव मोहना में जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक नैना चौटाला ‘हरी चुनरी चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जजपा नेता जी जान से जुटे हुए है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव सिंह अलावलपुर ने आज गांव गढख़ेड़ा में जनसंपर्क करके ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री अलावलपुर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर पार्टी को मजबूत करेंगे। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बलदेव अलावलपुर ने कहा कि भाजपा ने पांच सालों के दौरान लोगों को केवल और केवल जुमले दिखाकर बरगलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव था परंतु विधानसभा चुनावों में मुद्दे अलग होते है इसलिए हरियाणा में भाजपा के कार्यकाल से जनता खुश नहीं है और विधानसभा चुनावों में वह वोट की चोट से अपना जनादेश देगी। अलावलपुर ने कहा कि जजपा नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला हरियाणा के हकों के लिए संघर्ष कर रहे है, वह युवा है और युवाओं की समस्याओं को भली भांति जानते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जजपा का भविष्य उज्जवल है और इस चुनाव में जजपा सत्तारुढ़ भाजपा की जड़ें हिलाने का काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार जजपा की बनेगी और दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री बनकर इस प्रदेश को उन्नति की राह पर अग्रसर करेंगे। इस अवसर पर नरवीर मलिक, अरुण जांगड़ा, नरेश रावत, राजेंद्र सिंह, सुखदेव, अमीर मास्टर, रनसिंह, डालचंद, महेंद्र सिंह, मुकेश एडवोकेट, राजपाल पांचाल, आजाद, बस्ती, भूरा, चंद्रपाल, गौतम, देवेंद्र, राहुल, लाला, दीपक, जोगिंदर, रामपाल आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here