फरीदाबाद की जनता को तोहफा हल्दीराम का नया रेस्टोरेंट पियूष महेन्द्रा माल में शुभारम्भ

0
5613
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : इस स्वतंत्रता दिवस पर विश्व प्रसिद्ध संस्थान हल्दीराम फरीदाबाद की जनता को एक और तोहफा देने जा रहा है हल्दीराम का नया रेस्टोरेंट फरीदाबाद के आधुनितम मॉल पियूष महेन्द्रा माल में वीरवार से शुरु हो जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए हल्दीराम के प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद के सबसे आधुनिक मॉल में खोल जो रहे संस्थान के इस नए रेस्टोरेंट को भी कम्पनी ने लेटेस्ट तकनीक से तैयार किया है तथा संस्थान को विश्वास है कि जिस उम्मीद से इस क्षेत्र में हल्दीराम के नए रेस्टोरेंट की मांग थी उस पर हल्दीराम खरा उतरेगा। पियूष महेन्द्रा मॉल में वीरवार से शुरु हो रहे हल्दीराम के इस नए रेस्टोरेंट में साउथ इंडियनए चाईनीज व उत्तर भारत के व्यंजनों के साथ.साथ देश की वेहतरीन मिठाईयों का कलैक्शन भी उपलब्ध होगा। इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए पियूष महेन्द्रा मॉल के प्रवक्ता ने बताया कि हल्दीराम के काम करने के साथ ही पियूष महेन्द्रा मॉल का भी विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा तथा जल्द ही मॉल में पीवीआर सिनेमा ग्रुप की तीन स्क्रीन का लोकापर्ण भी हो जाएगा जिसके साथ ही यहां पर अन्य बडे ग्रुपों के शोरुम अगले कुछ महीनों में लोगों के बीच होगें। उल्लेखनीय है कि दशहरा मैदान के ठीक सामने तथा रोज गार्डन के साथ सटा हुआ पियूष महेन्द्रा मॉल फरीदाबाद का सबसे अत्याधुनिक व बीचों बीच बना मॉल है। इस माल की शुरुआत हल्दीराम से हो रही है पर यहां पर पिज्जा हट पी वी आर पैंटालून जैसे विश्व विख्यात संस्थान अपने काउंटर लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर यह शहर को सबसे वेहतरीन तोहफा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here