New Delhi/ Bisiness News : एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 94.82 अंक यानि 0.27 फीसदी बढ़कर 34,687.21 अंक पर और निफ्टी 37.25 अंक यानि 0.35 फीसदी बढ़कर 10,718.50 पर खुला है। निफ्टी ने 10,733.4 का रिकॉर्ड नया स्तर छुआ है जबकि सैंसेक्स भी 34,801.74 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाने में कामयाब हुआ है। फिलहाल सैंसेक्स 182 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 34,774 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,728 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
बैंक निफ्टी में मजबूती
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,882 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्प, अदानी पोर्ट्स, एस बी आई, भेल
टॉप लुजर्स
भारती इन्फ्राटेल, ओएनजीसी, एचयूएल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स