New Delhi/ Business News : अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई हा। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 48.87 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 33,826.25 पर और निफ्टी 29.75 अंक यानि 0.28 फीसदी बढ़कर 10,473.95 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 57 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 33,835 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 10,464 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।
बैंक निफ्टी सपाट
मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी आई है। हालांकि बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,600 के करीब कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स
हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी, इंफोसिस
टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, भारती एयरटेल, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा