जेसीबी और वीनस कंपनियों को सद्बुद्धि देंगे प्रभु राम : के एल शर्मा

0
1209
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 July 2020 : प्रभु श्री राम ने भी अपने शत्रुओं को भरपूर समय दिया था, कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विधायक नीरज शर्मा भी खूब समय दे रहे हैं। परिणाम कर्मचारियों के हित में होगा। यह कहना था श्रम संबंधी मामलों के एक्सपर्ट वकील के.एल.शर्मा का। श्री शर्मा आज विधायक नीरज शर्मा द्वारा आयोजित रामकथा में छंटनी किए गए कर्मचारियों के समक्ष बोल रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि जैसे रावण को प्रभु श्री राम ने खूब समय दिया ताकि वह विचार कर सीता माता को वापस कर दें ऐसे ही इस आंदोलन में विधायक नीरज शर्मा भी कंपनियों को खूब समय दे रहे हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधार लें। अगर समय रहते इन कर्मचारियों की वापसी नहीं हुई तो फिर जो दुष्परिणाम होंगे उन्हें भुगतने के लिए कंपनियां तैयार रहें।

कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में जेसीबी के गेट पर सेक्टर 58 में चल रही रामकथा के 27वें दिन विधायक नीरज शर्मा ने राम कथा सुनने पहुंचे पीडि़त परिवारों को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि हर स्तर पर उनकी वापसी के लिए प्रयास किए जाएंगे और अगर वापसी संभव नहीं हुई तो फरीदाबाद के बाजारों में भीख मांग कर इन परिवारों के लिए चंदा जुटाया जाएगा। ताकि इनके परिवारों का भरण पोषण हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here