FARIDABAD - https://www.newsstudio18.com Thu, 13 Feb 2025 10:30:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.newsstudio18.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-logo-1-32x32.png FARIDABAD - https://www.newsstudio18.com 32 32 तू जो मिला…हो गया सब हासिल… गीत से मेला परिसर में छा गया पापोन की आवाज का जादू https://www.newsstudio18.com/faridabad/tu-jo-mila-ho-gaya-sab-haasil-the-song-spread-the-magic-of-papons-voice-in-the-fair-premises/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/tu-jo-mila-ho-gaya-sab-haasil-the-song-spread-the-magic-of-papons-voice-in-the-fair-premises/#respond Thu, 13 Feb 2025 10:29:11 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103175 मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में संगीतकार पापोन के गीतों पर देर रात तक झूमे...

The post तू जो मिला…हो गया सब हासिल… गीत से मेला परिसर में छा गया पापोन की आवाज का जादू first appeared on .

]]>
  • मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में संगीतकार पापोन के गीतों पर देर रात तक झूमे दर्शक
  • 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की शाम विख्यात कलाकारों और संगीतकारों के नाम
  • सूरजकुंड (फरीदाबाद), 13 फरवरी।
    तू जो मिला…हो गया सब हासिल… गीत जैसे ही मुख्य चौपाल से शुरू किया पूरा मेला परिसर पापोन-पापोन के नाम से झूम उठा। विश्व विख्यात संगीतकार अंगाराग महंत, जिन्हें मुख्यत: उनके उपनाम पापोन के नाम से जाना जाता है, ने बुधवार की देर शाम 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर को अपने सुरों की ताल से संगीतमय बना दिया।
    कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा व पर्यटन निगम हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला की हर संध्या को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसमें हर रोज देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियां-दर्शकों को खूब लुभा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या में विख्यात संगीतकार पापोन ने अपनी गायकी से देर रात तक समां बांधे रखा। इस बीच उन्होंने दर्शकों को बताया कि वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय मेले में शो के लिए आमंत्रित किया गया। इसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

    गायकार पापोन ने अपने संगीत से ऐसा रंग जमाया की सभी दर्शक देर-रात तक झूमते रहे। संगीतकार पापोन और उनकी टीम ने …लग जा गले की फिर हंसी रात हो ना हो, अजीब दास्तां है ये…कहां शुरू कहां खत्म, तू बोले तो मैं बन जाऊं बुल्ले- शाह सरदाई, तेरा साथ है हाथों में हाथ है फूलों सा दिन मेरा खुशबू सी रात है, यह मोह-मोह के धागे तेरी उंगलियों से जा उलझे, एक अजनबी हसीना से… यूं मुलाकात हो गई और पहला नशा पहला खुमार… नया प्यार- है नया इंतजार जैसे एक से एक बेहतरीन गीतों से देर रात तक समां बांधे रखा। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डा.सुनील कुमार, जीएम आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारीगण व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

    The post तू जो मिला…हो गया सब हासिल… गीत से मेला परिसर में छा गया पापोन की आवाज का जादू first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/tu-jo-mila-ho-gaya-sab-haasil-the-song-spread-the-magic-of-papons-voice-in-the-fair-premises/feed/ 0
    38 वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में कार्निवल परेड का लुत्फ उठा रहे पर्यटक https://www.newsstudio18.com/faridabad/tourists-enjoying-the-carnival-parade-at-the-38th-international-crafts-fair/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/tourists-enjoying-the-carnival-parade-at-the-38th-international-crafts-fair/#respond Thu, 13 Feb 2025 10:26:16 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103168 -मेला में शाम के समय प्रतिदिन देश-विदेश के कलाकार बिखेर रहे हैं रंगत सूरजकुंड (फरीदाबाद),...

    The post 38 वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में कार्निवल परेड का लुत्फ उठा रहे पर्यटक first appeared on .

    ]]>
    -मेला में शाम के समय प्रतिदिन देश-विदेश के कलाकार बिखेर रहे हैं रंगत

    सूरजकुंड (फरीदाबाद), 13 फरवरी।
    अगर आप कार्निवाल परेड का आनंद लेना चाहते हैं तो एक बार शाम को सूरजकुंड में चल रहे 38 वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में परिवार सहित आइए, यहां रंग-बिरंगी, लाल-गुलाबी, नीली, पीली रोशनी से सरोबार देश-विदेश के नर्तकों व कलाकारों की परेड हर पर्यटक के दिल पर अपनी लोक कला की अमिट छाप छोड़ रही है।

    हर रोज अंतराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में प्रतिदिन शाम छह बजे यह कार्निवाल परेड शुरू हो जाती है। जिसमें पार्टनर देश बिम्सटेक और थीम स्टेट ओडिशा और मध्यप्रदेश परेड की अगुवाई कर रहे हैं, परेड में हरियाणा, असम, पंजाब, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम के अलावा मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार और बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल के सदस्य देशों और विभिन्न राज्यों के कलाकार मंडली के साथ अपने पारंपरिक परिधान व ढोल, ताशे-बाजे, चिमटे आदि लेकर साथ निकलते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए चलते हैं। मेला परिसर में सिक्किम गेट से लेकर वीआईपी धनतेसरी गेट तक इस परेड को देखने के लिए मेले की माल रोड के दोनों ओर दर्शकों का हुजूम रहता है। पर्यटकों के बीच अपने-अपने मोबाइल फोन में इस परेड की तस्वीरों व वीडियो को कैद करने की होड़ लग रही है। कार्निवाल परेड में लोक कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ों, तंबूरे, बीन,गिटार,वायलिन, ड्रम,सेक्सोफोन,फ्लूट, क्लेरीनेट, सेलो,ड्रम्प्ट आदि वाद्य यंत्रों से पूरी दुनिया की विभिन्न धाराओं के संगीत से दर्शकों का मनोरंजन किया।

    मेन चौपाल के समीप पर्यटन निगम के एमडी सुनील कुमार, महाप्रंबधक आषुतोष राजन, मेला प्रबंधक यूएस भारद्वाज, एजीएम हरविंद्र यादव के अलावा मेला प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारी भी कलाकारों का उत्साहवर्धन समयानुसार कर रहे हैं।

    The post 38 वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में कार्निवल परेड का लुत्फ उठा रहे पर्यटक first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/tourists-enjoying-the-carnival-parade-at-the-38th-international-crafts-fair/feed/ 0
    निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों के लिए बेहतर विकल्प : डा. राजेश भाटिया https://www.newsstudio18.com/faridabad/free-health-checkup-camp-is-a-better-option-for-people-dr-rajesh-bhatia/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/free-health-checkup-camp-is-a-better-option-for-people-dr-rajesh-bhatia/#respond Tue, 04 Feb 2025 14:18:52 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103140 फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 व ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डा....

    The post निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों के लिए बेहतर विकल्प : डा. राजेश भाटिया first appeared on .

    ]]>
    फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 व ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यथार्थ हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड सिद्धार्थ शर्मा, जनरल मैनेजर राजीव शर्मा मुख्य रुप से मौजूद रहे। श्री भाटिया ने सिद्धार्थ शर्मा के साथ बातचीत की और जल्द ही मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने को लेकर विचार विमर्श किया। डा. राजेश भाटिया ने बताया कि लोग समय धन के अभाव के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते, इसलिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ऐसे लोगों के लिए वरदान से कमतर नहीं है।

    उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर में स्वास्थ्य जांच लगाया जाएगा, जहां गरीब व जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकेंगे। भाटिया ने कहा कि ब्यापार मंडल फरीदाबाद के तत्वाधान में भी बल्लभगढ़, जवाहर कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद इत्यादि जगहों पर भी कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सिद्धार्थ शर्मा जी ने चर्चा के दौरान बताया कि आजकल युवा लोगों में भी हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सभी को पहले से ही हेल्थ चेकअप कराना चाहिए और अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मेरा दिल अभियान के माध्यम से संदेश दिया कि हम सभी को पहले से ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं के प्रति सचेत करना चाहिए। इस मौके पर यथार्थ त्यागी जी (डायरेक्टर) से भी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे व्यापारी मंडल में कभी भी किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या हो, तो यथार्थ अस्पताल हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।

    इसके साथ ही, 1 अप्रैल को न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप, बडकल विधानसभा में यथार्थ अस्पताल 400 बेड और अत्याधुनिक सेवाओं के साथ अपनी नई शाखा खोलने जा रहा है। इस अस्पताल के माध्यम से हम व्यापारी मंडल एवं फरीदाबाद के सभी नागरिकों को बेहतरीन और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।

    इस बैठक में ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के प्रधान नीरज मिगलानी, जवाहर कॉलोनी मार्केट के प्रधान नीरज भाटिया, बल्लभगढ़ से राज कुमार चौधरी, सचिन भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, प्रेम बब्बर व अन्य शामिल रहे।

    The post निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों के लिए बेहतर विकल्प : डा. राजेश भाटिया first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/free-health-checkup-camp-is-a-better-option-for-people-dr-rajesh-bhatia/feed/ 0
    मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित TEDx  MRU ने नेतृत्व के नए आयाम प्रस्तुत किए https://www.newsstudio18.com/faridabad/tedx-organized-at-manav-rachna-university-mru-led-introduced-new-dimensions/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/tedx-organized-at-manav-rachna-university-mru-led-introduced-new-dimensions/#respond Fri, 31 Jan 2025 16:35:38 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103129 फरीदाबाद, 31 जनवरी 2025:  मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) ने सफलतापूर्वक अपना पहला TEDx MRU इवेंट आयोजित...

    The post मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित TEDx  MRU ने नेतृत्व के नए आयाम प्रस्तुत किए first appeared on .

    ]]>
    फरीदाबाद, 31 जनवरी 2025:  मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) ने सफलतापूर्वक अपना पहला TEDx MRU इवेंट आयोजित किया, जिसका विषय था फ्रॉम ब्यूरोक्रेट्स टू बाइट्स – भविष्य के नेतृत्व की नई परिभाषा, जहां विचार नेतृत्वकर्ता और बदलाव लाने वालों ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें उद्योग, शिक्षा और उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल थे।

    कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डॉ. एन.सी. वाधवा, महानिदेशक, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) ने नेतृत्व की दूरदृष्टि और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।

    श्री राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक और सीईओ, MREI; प्रो. (डॉ.)  दीपेंद्र कुमार झा, कुलपति, MRU; प्रो. (डॉ.) संगीता  बंगा, प्रो-वाइस चांसलर, MRU; और श्री रमेश नायर, रजिस्ट्रार, MRU भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

    प्रो. (डॉ.) दीपेंद्र कुमार झा ने कहा, “TEDx MRU जैसे मंच  जिज्ञासा जगाते हैं, नवाचार को प्रेरित करते हैं और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। 

    विभिन्न दृष्टिकोणों के साथ बातचीत करके प्रतिभागियों को नेतृत्व और डिजिटल युग में प्रभावशाली परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिलती है।”

    श्री राजीव कपूर ने साझा किया, नई पीढ़ी के नेताओं के साथ बातचीत करना बेहद प्रेरणादायक रहा। 

    उनकी ऊर्जा और विचारशीलता भविष्य के नेतृत्व को एक नया आयाम देंगे। यह आयोजन अनुभवात्मक शिक्षा और ज्ञान-साझा  करने की शक्ति को दर्शाता है।”

    स्पीकर्स की विविध सूची ने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।श्री अमित पांडे, सीईओ, ओरिएंट केबल्स ने पेशेवर सफलता और व्यक्तिगत खुशी के संतुलन पर चर्चा की।

    श्री सार्थक मित्तल, चेयरमैन एवं सीईओ, मित्तल अलायंस ने अपनी उद्यमशीलता यात्रा और दृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डाला।

    श्री हिमांशु सक्सेना, ग्रोथ लीड, डेवडायनेमिक्स एआई, ने बताया कि किस तरह प्रभावी कहानी कहने से संचार और विश्वास मजबूत होता है।संचार में कहानी कहने की शक्ति पर बात की।

    डॉ. महिमा बक्शी, मैटरनल चाइल्ड कोच और बर्थिंग नैचुरली  की संस्थापक, ने नेतृत्व में सहयोग, जिज्ञासा और साहस की भूमिका को रेखांकित किया।

    श्री के.के. भगचंदानी, संस्थापक और सीईओ, केकेबी.वर्क्स एवं एंपायरियन लाइफसाइंसेज इंक., ने प्राचीन ज्ञान और आधुनिक नेतृत्व सिद्धांतों को जोड़ा।

    सुश्री शीना सिंघानिया, संस्थापक, प्रोजेक्टकेकबायशीना, ने जुनून को व्यावसायिक सफलता में बदलने की प्रेरणा दी।

    श्री अंगद तलवार, सह-संस्थापक, कॉसआईक्यू, ने अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर सफलता पाने के महत्व को समझाया। लेफ्टिनेंट कमांडर गौरव सैनी, भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एक्सप्रेस में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, ने सैन्य और कॉर्पोरेट नेतृत्व के बीच समानताओं पर चर्चा की।

    सुश्री अनीला बंसल, सीईओ एवं संस्थापक, पहचान मीडिया ग्रुप और पहचान एनजीओ, ने अपने बदलाव के सफर और दूसरों को सशक्त बनाने के अनुभव साझा किए।

    डॉ. परनीता ढलवाल, निदेशक, इनक्यूबेशन, MRU, ने आभार  व्यक्त करते हुए कहा, “TEDx MRU ने नेतृत्व पर एक नई  चर्चा की शुरुआत की है। यह अगली पीढ़ी  के नेतृत्वकर्ताओं  को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    इस आयोजन की सफलता में सुश्री अनु प्रिया शर्माडॉ. जे.पी. शर्माडॉ. रंजना जैन, और समर्पित छात्रों की टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरी मेहनत से इस आयोजन को प्रभावशाली बनाया। उनके प्रयासों ने विचार-विमर्श को सार्थक बनाया, जिससे TEDx MRU, मानव रचना विश्वविद्यालय में नेतृत्व और नवाचार के लिए एक प्रेरणादायक पहल के रूप में स्थापित हुआ।

    The post मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित TEDx  MRU ने नेतृत्व के नए आयाम प्रस्तुत किए first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/tedx-organized-at-manav-rachna-university-mru-led-introduced-new-dimensions/feed/ 0
    बल्लभगढ़ में प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 की टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-team-of-vidyasagar-international-school-sector-2-secured-second-position-in-the-republic-day-organized-by-the-administration-in-ballabhgarh/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-team-of-vidyasagar-international-school-sector-2-secured-second-position-in-the-republic-day-organized-by-the-administration-in-ballabhgarh/#respond Sun, 26 Jan 2025 12:26:27 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103106 पुरस्कार जीतने के बाद स्कूल में पहुंचने पर विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत बल्लभगढ़। 76...

    The post बल्लभगढ़ में प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 की टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान first appeared on .

    ]]>
    पुरस्कार जीतने के बाद स्कूल में पहुंचने पर विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत

    बल्लभगढ़।
    76 गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 90 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।जिसमें विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही। यह पुरस्कार विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को महाकुंभ मेले की थीम पर आयोजित परफॉरमेंस देकर मिला। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पं मूलचंद शर्मा एवं बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे ।जिन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

    इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि उनके स्कूल के द्वारा जिले में आयोजित 15 अगस्त व 26 जनवरी पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनके स्कूल की टीम किसी न किसी रूप में भाग लेती रही है जिसमें वह इस कार्यक्रम में कई बार पहले भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम की वहां बैठे अतिथि वह आम जन काफी हद तक सराहना की और बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर खूब तालियां बजाई। वही सेक्टर 2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शिव अवतार की कलाकृति ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया जिससे सब मोहित हो गए। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने महाकुंभ की महिमा के बारे में भी जानकारी दी।

    इसी क्रम में विद्यालय के डॉक्टर दीपक यादव ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके विद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत बेटियों के लिए निशुल्क एडमिशन का प्रावधान क्या हुआ है जिससे हर वर्ष बेटियों को शिक्षा का लाभ प्राप्त हो रहा है जो खेल व शिक्षा में अपने स्कूल में अभिभावकों का नाम रोशन कर रही है।

    कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों का स्कूल में पहुंचने पर सुनीता यादव ने स्वागत किया इस कार्यक्रम में द्वितीय पुरस्कार पाने के बाद विद्यालय के अन्य छात्राएं भी पुरस्कार से प्राप्त प्रोत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्वेता ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों अभिभावकों व अध्यापकों के साथ-साथ प्रशिक्षण डांस टीचर का आभार व्यक्त किया।

    The post बल्लभगढ़ में प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 की टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-team-of-vidyasagar-international-school-sector-2-secured-second-position-in-the-republic-day-organized-by-the-administration-in-ballabhgarh/feed/ 0
    संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई : श्री बंडारू दत्तात्रेय https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-ideals-enshrined-in-the-constitution-have-always-guided-our-republic-shri-bandaru-dattatreya/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-ideals-enshrined-in-the-constitution-have-always-guided-our-republic-shri-bandaru-dattatreya/#respond Sun, 26 Jan 2025 12:22:05 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103099 – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर...

    The post संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई : श्री बंडारू दत्तात्रेय first appeared on .

    ]]>

    – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

    – राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस और महाकुंभ का अवसर देश की ताकत और विरासत का प्रतीक

    – राज्यपाल बोले, सुदृढ़ भारत की मजबूत नींव रखने में संविधान के निर्माताओं द्वारा निभाई गई भूमिका का देश सदैव रहेगा ऋणी

    फरीदाबाद, 26 जनवरी।
    76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में राज्य स्तरीय समारोह का गरिमामयी ढंग से आयोजन हुआ। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के उपरांत परेड की सलामी ली। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह से पहले राज्यपाल ने टाऊन पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जाकर वीर बलिदानियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित  किए। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी व डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर ने राज्यपाल का राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश वासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे गणतंत्र के 75 वर्षों की यात्रा कई अर्थों में ऐतिहासिक है। हमें अनेक चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम विविधता में एकता के मंत्र को लेकर आगे बढ़ते रहे। हमारा देश भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने हमें एक मजबूत और समावेशी भारत बनाने के लिए संविधान के रूप में अमूल्य सौगात दी। समावेशी और सुदृढ़ भारत की मजबूत नींव संविधान के निर्माण में पंद्रह महिला सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2047 में विकसित भारत  के लक्ष्य की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहें है, उसी समय प्रयागराज संगम में पवित्र महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। कुंभ और गणतंत्र दिवस दोनों ही हमारे देश की ताकत और विरासत का प्रतीक है। उन्होंने महाकवि सूरदास और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद राजा नाहर सिंह को स्मरण करते हुए तिगांव गांव में बने जीतगढ़ स्मारक का जिक्र करते हुए नमन किया। उन्होंने हरियाणा सरकार की स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों तथा शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए चलाई गई नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कृतज्ञता के भाव के साथ सेनानियों व वीर बलिदानियों के आश्रितों को सम्मान देने का काम किया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने व युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान करते हुए उन्हें दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी। इसी तरह शहीदों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी दी है। अग्रि वीरों को राज्य में होने वाली सीधी भृत्यों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है।

    राज्यपाल ने कहा कि आज हरियाणा समावेशी विकास के रूप में पूरे भारत वर्ष में एक मिसाल बन चुका है। हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विश्वास और सबका प्रयास की राह पर चलते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों की ओर निरंतर ले जाने का काम कर रही है। नारी शक्ति को सशक्तिकरण के लिए भी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसी तरह ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन पायलेट का नि:शुल्क प्रशिक्षण व ड्रोन देकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। प्रदेश में पांच लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत अब तक एक लाख 85 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 79 राजकीय महाविद्यालय खोले है जिनमें 30 लड़कियों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित में भी प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किए है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में हरियाणा प्रदेश ही हैं जहां किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद एसएसपी पर की जाती है। बीते वर्ष खरीफ सीजन में बारिश की वजह से फसलों की बुवाई में देरी के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 977 करोड़ रुपए की राशि बोनस के रूप में दी गई। युवाओं के कल्याण के लिए भी प्रदेश सरकार ने अब तक एक लाख 75 हजार सरकारी नौकरियां दी है। भविष्य में भी दो लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है। हरियाणा की श्रेष्ठ खेल नीति के सुखद परिणाम के चलते प्रदेश के 11 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में सम्मानित किया है। आज प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयुु के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत पांच लाख रुपए वाॢषक नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।

    परेड में दुर्गा शक्ति ने पाया पहला स्थान :
    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने परेड का शानदार नेतृत्व करने पर ओवरऑल कमांडर प्रतीक गहलोत को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं परेड में पहले स्थान पर दुर्गा शक्ति, दूसरे स्थान पर एनसीसी आर्मी विंग-2 व तीसरे स्थान पर रही सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

    विभिन्न विभागों ने निकाली बेहतरीन झांकियां
    गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया। इनमें हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध पर निकाली गई झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की सर्व शिक्षा अभियान की झांकी द्वितीय व महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली सभी टीमें सम्मानित
    राज्यस्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें को सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में प्रतिभागी सभी स्कूलों की टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इनमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-2, साउथ एंड पब्लिक स्कूल गांव लकड़पुर, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, शिरडी साईं बाबा स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की टीमों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समारोह में प्रतिभागी दलों से साथ समूह चित्र भी करवाए। वहीं सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा की ओर से राज्यपाल को कार्यक्रम के फोटो भी भेंट किए गए।

    यह रहे मौजूद :
    इस अवसर पर फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून, एफएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी विक्रम सिंह, सीपी सतेंद्र कुमार गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग, नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास, एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एडीसी साहिल गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।

    The post संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई : श्री बंडारू दत्तात्रेय first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-ideals-enshrined-in-the-constitution-have-always-guided-our-republic-shri-bandaru-dattatreya/feed/ 0
    महाकुंभ में फरीदाबाद सेवा भाव से छोड़ेगा अपनी अमिट छाप : राजेश भाटिया https://www.newsstudio18.com/faridabad/faridabad-will-leave-its-indelible-mark-in-maha-kumbh-with-its-spirit-of-service-rajesh-bhatia/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/faridabad-will-leave-its-indelible-mark-in-maha-kumbh-with-its-spirit-of-service-rajesh-bhatia/#respond Sun, 26 Jan 2025 12:19:50 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103094 महाकुंभ में फरीदाबाद के सेवादार करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा : धनेश अदलक्खा सिद्धपीठ श्री हनुमान...

    The post महाकुंभ में फरीदाबाद सेवा भाव से छोड़ेगा अपनी अमिट छाप : राजेश भाटिया first appeared on .

    ]]>
    महाकुंभ में फरीदाबाद के सेवादार करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा : धनेश अदलक्खा

    सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 एनआईटी फरीदाबाद से सेवादारों का दल महाकुंभ के लिए हुआ रवाना

    फरीदाबाद। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए शनिवार को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों का दल रवाना हो गया। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 से रवाना हुए इस दल को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, भाजपा सैनिक मंडल अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, रोहित भाटिया, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 40 के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह राणा, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहनलाल अरोड़ा व कालू चौधरी, भारत अशोक अरोड़ा व अधिवक्ता विजय शर्मा (लाला) ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और उन्होंने जमकर गंगा मैया के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। इस मौके पर विधायक धनेश अदलक्खा ने कहा कि महाकुंभ में सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य है, यह फरीदाबाद के लोगों के लिए गर्व की बात है कि यहां से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोग संगम में स्नान तो करेंगे ही वहां श्रद्धालुओं की सेवा भी करेंगे। उन्होंने उनकी सफल यात्रा की कामना की और विश्वास जताया कि, कार्यकर्ता पूरे मन से अपने इस संकल्प को पूरा करेंगे। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने को लेकर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और उनकी सफल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि फरीदाबाद जिला महाकुंभ में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। महाकुंभ में सभी जाने वाले लोग श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ भाटिया ने बताया कि, स्वयंसेवकों का दल अपने साथ टॉर्च, मेडिकल किट, थर्मामीटर, झंडे, फोल्डिंग बैड, दरी, मास्क, रस्सी, लाठी, चाय की केतली, एक्सटैंशन बोर्ड, बाल्टी, मग, शीशा, सेफटी पिन, सुई धागा, भजन मंडली का सामान, कैंची सहित खाद्य सामग्री लेकर जा रहा है ताकि वहां लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं रह पाए। अंत में डॉ राजेश भाटिया ने जाने वाले सभी स्वयंसेवकों के परिवार वालों का अभिनंदन भी किया।

    इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, जानवी भाटिया, अर्चना नरूला, दिया गुलाटी, प्रसोद लाल माटा, भगवान दास कपूर, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, चिमनलाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक मेहंदीरता, जितेश भाटिया, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, राम नारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, इंदर राज बजाज, राधेश्याम, सुरिंदर सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, राकेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरन चंद, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, विशन दास, महेंद्र कुमार, जगदीश गेरा, सुखबीर, सुधीर भाटिया, ओम प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश लाल दुआ, जनक सिंह भाटिया, गिरीश कुमार, प्रेम बब्बर व सतीश कुमार अन्य शामिल रहे।

    The post महाकुंभ में फरीदाबाद सेवा भाव से छोड़ेगा अपनी अमिट छाप : राजेश भाटिया first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/faridabad-will-leave-its-indelible-mark-in-maha-kumbh-with-its-spirit-of-service-rajesh-bhatia/feed/ 0
    “आपकी आँखों की रोशनी, हमारा संकल्प!” : बिजेंद्र सौरोत https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-light-of-your-eyes-our-resolve-bijendra-sarot/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-light-of-your-eyes-our-resolve-bijendra-sarot/#respond Fri, 24 Jan 2025 13:21:05 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103088 फरीदाबाद, 24 जनवरी। पुरानी अग्रवाल धर्मशाला, अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में तारा नेत्रालय, जिला रेड...

    The post “आपकी आँखों की रोशनी, हमारा संकल्प!” : बिजेंद्र सौरोत first appeared on .

    ]]>
    फरीदाबाद, 24 जनवरी। पुरानी अग्रवाल धर्मशाला, अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में तारा नेत्रालय, जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन, और मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के संयुक्त प्रयास से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का सफल आयोजन हुआ। इस शिविर में 370 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 60 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए।

    मुख्य अतिथि बिजेंद्र सौरोत, सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, ने कहा कि ऐसे शिविर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नई रोशनी देने का कार्य करते हैं। नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान व्यक्ति के जीवन को एक नई दिशा प्रदान करता है। उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

    विशिष्ट अतिथि कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, ने आयोजन को समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं।
    अनिल दलाल, जिला अधिकारी, खादी ग्राम उद्योग, ने आयोजन को सराहते हुए कहा कि यह शिविर न केवल नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में बल्कि समाजसेवा में भी मील का पत्थर साबित हुआ है।

    पंकज सिंगला, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, ने वार्ड 31 में अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ दिलाने के लिए किए गए प्रचार-प्रसार को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचने का एक उदाहरण है।
    विमल खंडेलवाल, जिला संयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा, ने वार्ड 32 में शिविर का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि चयनित मरीजों के ऑपरेशन जल्द ही कराए जाएंगे।

    शेफाली सिंगला ने कहा कि यह शिविर जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हरिकिशन चौहान, पूर्व ओल्ड मंडल अध्यक्ष, भाजपा, ने इसे नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

    इस कार्यक्रम की सफलता में कारण सिंगला, रामेश्वर जाट, प्रवेश मेहता,पिंटू सैनी,पदम सैनी,चरण सिंह सैनी,ललित सेठी, केदारी बंसल, मनोहर लाल,अन्य समाजसेवियों का योगदान सराहनीय रहा। यह शिविर न केवल जरूरतमंदों की मदद का जरिया बना, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी साबित हुआ।

    आयोजन समिति ने सभी लाभार्थियों, सहयोगियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लिया।

    The post “आपकी आँखों की रोशनी, हमारा संकल्प!” : बिजेंद्र सौरोत first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/the-light-of-your-eyes-our-resolve-bijendra-sarot/feed/ 0
    सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई भगवान श्री रामलला की प्रथम वर्षगांठ : डॉ राजेश भाटिया https://www.newsstudio18.com/faridabad/lord-shri-ramlalas-first-anniversary-celebrated-with-great-pomp-at-siddhpeeth-shri-hanuman-temple-dr-rajesh-bhatia/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/lord-shri-ramlalas-first-anniversary-celebrated-with-great-pomp-at-siddhpeeth-shri-hanuman-temple-dr-rajesh-bhatia/#respond Wed, 22 Jan 2025 10:58:37 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103061 फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में भगवान श्री रामलल्ला की प्रथम वर्षगांठ...

    The post सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई भगवान श्री रामलला की प्रथम वर्षगांठ : डॉ राजेश भाटिया first appeared on .

    ]]>
    फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में भगवान श्री रामलल्ला की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस शुभावसर व शादी 11वीं वर्षगांठ पर अमित नरुला एवं अर्चना नरुला द्वारा हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी ने आहुति डाली। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है क्योंकि आज से एक साल पहले अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और इस दिन को दीपावली के रुप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरा एक वर्ष पूर्ण होने पर हम फिर से इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने सदैव धर्म पर चलने का मार्ग चुना और धर्म पर चलकर ही उन्होंने अधर्मी रावण का नाश किया। इस दौरान ढोल नगाडों की थाप पर लोगो ने ऩृत्य किया और भजन गए और जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनचुंबी नारे लगाए।

    मंदिर द्वारा संचालित पवन पुत्र सेवा दल के ध्रुव शर्मा ने भी हवन में अपना योगदान दिया और कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हर वर्ष इस दिन दूसरी दिवाली मनाई जानी चाहिए और इसे अति हर्ष और उल्लास के साथ बनाया जाना चाहिए।

    इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रजनी बजाज, रेखा जोहरा, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, व पवन पुत्र सेवादल से आर्यन खत्री, निखिल ढींगरा, भव्य मलिक, लिवांश खत्री, ईशान अरोड़ा, प्रणव ग्रोवर, अवनीश शर्मा, साहिल भाटिया, आनंद यादव, हर्षिल खत्री, कार्तिक कपूर, जय खत्री, साहिल भाटिया, माधव आहूजा, मनीष कपूर, ओम भाटिया, चंदन बहल, राहुल यादव, भावेश चुग, पून्ज अदलखा, मानव रहेजा, वंश खट्टर, सुजल मनोचा, भाविक गुलाटी, गौरव गुलाटी, परिन अरोड़ा, संदीप यादव, हार्दिक अरोड़ा,राज ऋषभ, करण आहूजा, मुकुल कपूर व अनमोल गुलाटी शामिल रहे।

    The post सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई भगवान श्री रामलला की प्रथम वर्षगांठ : डॉ राजेश भाटिया first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/lord-shri-ramlalas-first-anniversary-celebrated-with-great-pomp-at-siddhpeeth-shri-hanuman-temple-dr-rajesh-bhatia/feed/ 0
    प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्वयंसेवकों के दल की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल https://www.newsstudio18.com/faridabad/full-dress-rehearsal-of-the-team-of-volunteers-for-going-to-prayagraj-maha-kumbh/ https://www.newsstudio18.com/faridabad/full-dress-rehearsal-of-the-team-of-volunteers-for-going-to-prayagraj-maha-kumbh/#respond Sun, 19 Jan 2025 10:59:03 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=103054 महाकुंभ में फरीदाबाद के दल के स्वयंसेवक करेंगे श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद : डॉ राजेश...

    The post प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्वयंसेवकों के दल की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल first appeared on .

    ]]>
    महाकुंभ में फरीदाबाद के दल के स्वयंसेवक करेंगे श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद : डॉ राजेश भाटिया

    फरीदाबाद। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए रविवार को सिद्धपीठ हनुमान श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-1 में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और महाकुंभ में जाने के लिए रुपरेखा तय की। इस दौरान फुल ड्रेस रिहर्सल का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से रेडक्रास से बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, संरक्षक रेडक्रास सोसायटी विमल खंडेलवाल, शिक्षाविद डा. एम.पी. सिंह मौजूद थे। मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने को लेकर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और महाकुंभ में सभी जाने वाले लोग श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ भाटिया ने बताया कि, स्वयंसेवकों का दल 25 जनवरी, रात्रि 9:30 बजे सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से रवाना होगा, जो कि अपने साथ टॉर्च, मेडिकल किट, थर्मामीटर, झंडे, फोल्डिंग बैड, दरी, मास्क, रस्सी, लाठी, चाय की केतली, एक्सटैंशन बोर्ड, बाल्टी, मग, शीशा, सेफटी पिन, सुई धागा, भजन मंडली का सामान, कैंची सहित खाद्य सामग्री लेकर जाएंगे। तथा वहां पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है डॉ भाटिया ने कहा कि महाकुंभ में फरीदाबाद से रवाना होने वाला दल पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है और इस कुंभ को यादगार बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज रेडक्रास सोसायटी से आए गणमान्य लोगों ने महाकुंभ में फस्ट ऐड के साथ-साथ अन्य प्रकार की जरूरी जानकारी दी, जिन्हें दल के सभी सदस्यों को ने ग्रहण किया और इसका लाभ उन्हें महाकुंभ में मिलेगा। इस अवसर पर कमलेश शास्त्री, विमल खंडेलवाल व डा. एम.पी. सिंह ने महाकुंभ जाने वाले सभी दल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि फरीदाबाद से यह दल कुंभ में अपनी सक्रिय भागेदारी निभाकर शहर का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ प्रसोद लाल माटा, भगवान दास कपूर, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, चिमनलाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक मेहंदीरता, जितेश भाटिया, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, राम नारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, इंदर राज बजाज, राधेश्याम, सुरिंदर सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, राकेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरन चंद, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, विशन दास, महेंद्र कुमार, जगदीश गेरा, सुखबीर, सुधीर भाटिया, ओम प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश लाल दुआ, जनक सिंह भाटिया, गिरीश कुमार, प्रेम बब्बर व सतीश कुमार अन्य शामिल रहे।

    The post प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्वयंसेवकों के दल की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल first appeared on .

    ]]>
    https://www.newsstudio18.com/faridabad/full-dress-rehearsal-of-the-team-of-volunteers-for-going-to-prayagraj-maha-kumbh/feed/ 0