Mumbai News : आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं। अभी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच में पहुंचे थे। हालांकि मैच तो बारिश की वजह से नहीं हो सका। मगर आमिर की एक गलती की वजह से उनकी आलोचना जरुर हो रही है।
आमिर से जतिन सप्रू ने क्रिकेट से जुड़े अनेक सवाल पूछे। लेकिन जब आमिर से महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाम मुझे पता है लेकिन इस समय याद नहीं आ रहा। वहीं, जायरा को भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था। हालांकि होस्ट ने दोनों को कुछ हिंट भी दिए गए, फिर भी वो नहीं बता पाए कि महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन हैं? जिसके बाद होस्ट ने मिताली राज का नाम बताया।
वहीं, जब आमिर से यह पूछा गया कि किस क्रिकेटर से स्टाइल को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है तो आमिर का जवाब था- विराट कोहली।