एक्ट्रेस सिधिका शर्मा करने जा रही है पंकज बत्रा की मूवी “फुफ्फड़ जी” से पंजाबी फिल्म में डेब्यू 

0
1049
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 25 June 2021 : अभिनेत्री सिधिका शर्मा पॉलीवूड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है, डायरेक्टर पंकज बत्रा की फिल्म “फुफ्फड़ जी” से पंजाबी फिल्म में डेब्यू करेंगी जिसमे वो गुरनाम भुल्लर, बिन्नू धिल्लॉन ,और अलंकृता सहाई के साथ नज़र आएँगी।

सिधिका शर्मा भले ही पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी लेकिन वो पंजाबी इंडस्ट्री में नई नहीं है, इससे पहले वो कई पंजाबी गानो में नज़र आ चुकी है। अभिनेत्री सबसे पहले “न जी न” गाने में हार्डी संधू के साथ नज़र आयी थी, जिसके बाद उन्होंने “फुलकारी” और हालही में ओमकार कपूर के साथ “सौ सौ वरी” में अपनी कमाल की अदायिकी से सभी के दिलों में घर कर चुकी है। दिल्ली की रहने वाली अभिनेत्री सिधिका खुद एक पंजाबी फॅमिली से है, और अपनी आने वाली मूवी को लेकर ख़फ़ी उत्सुक है।

अभिनेत्री अभी फ़िलहाल चंडीगढ़ में अपनी डेब्यू फिल्म “फुफ्फड़ जी” की शूटिंग में व्यस्त है और बहुत ही जल्द वो रजत बक्शी की फिल्म “वेलापन्ति” से बॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here