अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी इस बेहद किमती माइकल सिन्को की ड्रेस जो 45 लाख की है, पर कहा ‘जीवन में कभी ऐसा दर्द महसूस नहीं किया’।

0
535
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 07 June 2022 : बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार उर्वशी रौतेला हर दिन अपनी स्टनिंग ब्यूटी से सबका ध्यान आकर्षित करती रहती हैं। यह अभिनेत्री, जो भिन्न कार्यक्रमो  में भाग लेती है, अपनी उपस्थिति से दर्शकों को चकाचौंध कर देती है। उर्वशी रौतेला आईफा अवार्ड्स 2022 में भव्यता के साथ पहुंचीं, जो अबू धाबी के यस द्वीप पर एतिहाद एरिना में हो रहा था।

पुरस्कारों के लिए, उर्वशी ने डिजाइनर माइकल सिन्को का दिल दहला देने वाला पहनावा पहना था । हाई-स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ गोल्डन झिलमिलाते  गाउन में, उर्वशी रौतेला हॉटनेस के स्तर को बढ़ाते हुए नज़र आए। दिवा ने अपने पहनावे को सुनहरे जड़े हुए झुमके और मैचिंग जूतों के साथ पूरा किया। उर्वशी रौतेला का स्मोकी आईशैडो, न्यूट्ल  लिप कलर, शानदार हाइलाइटर, क्रिस्प कॉन्टूर और रेडियंट कम्प्लेक्सीओं उन्हें सबसे अलग बनाते हैं। जब अभिनेत्री रेड कार्पेट पर चली, तो कोई भी उनसे नजर नहीं हटा सका।  फोटोग्राफरों और पत्रकारों के लिए उन्होंने जिस तरह से पोज दिए और मुस्कुराए, उससे हर कोई उनका दीवाना हो गया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस्टल डिटेलिंग के एंब्रॉयडरी वाली लंबी स्लीव्स एक्ट्रेस को काफी चोट पहुंचा रही थीं।

अभिनेत्री उर्वशी ने कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी भी ऐसा दर्द महसूस नहीं किया है। इसने मेरे पीठ, हाथों और पेट पर निशान भी छोड़े हैं”। पोशाक पहनना आसान भी नहीं था”। कोर्सेट से मेरे शरीर को हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए।”

हम समझते हैं कि इन प्रतिभाशाली दिवा को भारी गाउन पहनने में कितनी परेशानी होती है, लेकिन उनके लिए जो मायने रखता है वह है उनके प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी। हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि इन भारी-भरकम गाउन की वजह से अभिनेत्री को चाहे कितनी भी तकलीफ क्यों न हो, वह अपने चाहने वाले प्रशंसकों और पापराज़ी के लिए खुशी-खुशी उन सभी को फिर से पहन लेगी, क्योंकि यही बात उन्हें औरों से अलग करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here