February 21, 2025

गुरुग्राम निवासी भामाशाह कमलेश अग्रवाल एवं नरेश अग्रवाल ने 1100000 रुपए देकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राशि भेंट की

0
IMG-20210304-WA0031
Spread the love

Gurugram News, 04 March 2021 : श्री राम मंदिर के लिए चल रहा है समर्पण अभियान के तहत श्री कृष्ण वृंदावन गौशाला के भामाशाह कमलेश अग्रवाल एवं नरेश अग्रवाल के द्वारा 1100000 रुपए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम राशि भेंट की गई।

कमलेश अग्रवाल ने बताया कि हिंदू धर्म के लिए बहुत ही गौरवान्वित होने की अनुभूति है। यह विवाद बहुत ही लंबे समय से चला आ रहा है। न्यायपालिका के द्वारा निष्पक्ष फैसले के उपरांत भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जिसके लिए यह धनराशि सप्रेम भेंट की है, भविष्य में भी यदि आवश्यकता होगी तो सहयोग निरंतर आरंभ रहेगा। समाजसेवी विमल खंडेलवाल ने बताया कि समाज में ऐसी जननी धन्य है, जिसके भामाशाह बेटे के कारण इतनी बड़ी राशि आज इस कार्य के लिए दी जा रही है । पूरा परिवार लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है ।यह धनराशि प्रांत प्रचारक शैलेंद्र, प्रांत कार्यवाह गोंदालाल, सह जिला कार्यवाह रोशन लाल, दौलत राम गोयल, डॉक्टर माधव सिंह, नरेश जिंदल, केदार केडिया, कमलेश मेगोतीया, नरेंद्र शेखावत, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, नवनीत, कालूराम कटारिया, ललित अग्रवाल, रोशन लाल सिंह, अपने समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *