अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम और विद्युत जामवाल के बाद बॉलीवुड को मिला नया एक्शन हीरो : प्रतीक जैन

0
3445
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 06 Feb 2020 : बॉलीवुड इंडस्ट्री में आपने कई एक्शन हीरो देखे होंगे जो बड़े पर्दे पर विलेन के साथ एक्शन करते हुए नज़र आए है। लेकिन कुछ चुनिंदा नाम ऐसे है जो दर्शकों के दिलों-दिमाग में अभी तक छाए हुए है। वे सिर्फ अपने एक्शन स्टाइल की वजह से जाने जाते है, जैसे की अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम और विद्युत जामवाल। इन स्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे स्टंट्स किए है,जिनकी सराहना अभी तक की जाती है। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है यह नाम है प्रतीक जैन का।

प्रतीक बंगलुरु के रहने वाले है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उनकी रूचि स्पोर्ट्स के तरफ बड़ी, फिर उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट्स में अपना योगदान दिया।प्रतीक अपना पहला स्टेट MMA फाइट खेलते समय बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें खेलने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी प्रैक्टिस अभी तक जारी रखी है। प्रतीक फिटनेस के साथ अतुलनीय सोच रखने वाले इंसान है जिसकी वजह से उन्होने मिस्टर इंडिया वर्ल्ड का ख़िताब जीता है।

बॉलीवुड में सबसे पहले उन्होंने “डिअर ज़िन्दगी” में आलिया भट्ट के साथ काम किया।और इसके बाद हाल ही में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में रिलीज़ हुई चार्टबस्टर मूवी “वेंकी मामा” से डेब्यू किया है। प्रतीक जैन अब बॉलीवुड में “आलीशान” मूवी में मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है,यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।

अक्षय कुमार की सबसे पहले फ़िल्म “खिलाड़ी”,जिसमें उन्होंने दर्शकों को एक नए अंदाज़ में एक्शन से रु-ब-रु कराया, जिसके बाद ऐसा कोई एक्टर इंडस्ट्री को नहीं मिला है जो की अक्षय कुमार के तरह एक्शन करने में माहिर हो। एक लम्बे समय के बाद बॉलीवुड को टाइगर श्रॉफ के रूप में नया एक्शन हीरो मिला जिन्होंने फिल्म “हीरोपंती” में दर्शकों को अपने एक-एक मूव्स से अपनी ओर आकर्षित किया।

जॉन अब्राहम भी इस रेस में पीछे नहीं है। वे भी मूवी “जिस्म” में पावर पैक एक्शन करते नज़र आए, जिसके बाद उनके बॉडी के लाखों फैन बन गया। तो वहीं विद्युत जामवाल को भी एक्शन फिल्म “कमांडो” से सबसे ज्यादा पेहचाना गया, और यह मूवी इतनी हिट रही कि इसकी अभी तक 3 सीरीज बन चुकीं है।

अब देखना ये होगा की क्या प्रतीक जैन बॉलीवुड में नए एक्शन हीरो के तौर पर उबरेंगे, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here