Mumbai News, 17 June 2020 : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है। इसमें बॉलीवुड के आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि इनलोगों के कारण ही सुशांत ने सुसाइड किया है। यह केस मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा ने किया है।
ओझा द्वारा दायर किए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे. इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था
इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुकदमा दायर किया गया है। सुशांत के सुसाइड के बाद यह मामला सामने आया था कि इनलोगों ने अपने हाउस की फिल्में देने पर बैन लगा दिया था। जिसके कारण सुशांत से 6 फिल्में छिन ली गई है। जिसके कारण सुशांत तनाव में रहने लगे और परेशान होकर सुसाइड कर लिया।
पिता ने भी कही इंडस्ट्री से परेशानी की बात
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने मुंबई पुलिस को हाल ही में अपना बयान दिया है. अपने इस बयान में उन्होंने सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात की जानकारी होने से इंकार किया है. अबतक जो इंडस्ट्री के कुछ लोग कह रहे थे. उनकी मौत के बाद पहली बार सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस बयान में कहा है, ”पिछले कुछ महीनों में दो तीन बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह से वो लो महसूस करते है.’