डिजाइनर जोड़ी रेशमा और रियाज गंगजी ने दिल्ली में ‘लिबास’ की नई दुकान लॉन्च की

0
3298
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 20 Sep 2018 : फैशन उद्योग की सुप्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी रेशमा और रियाज गंगजी ने अपने सुपरिचित डिजाइनर ब्राण्ड ‘लिबास’ का नया स्टोर नई दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में लॉन्च किया। स्टोर लॉन्चिंग के भव्य समारोह में एकटर-मॉडल एवलिन शर्मा विशेष रूप से मौजूद थीं। इस मौके पर ‘लिबास’ की पूरी टीम ने मीडिया के साथ अपने ब्रांड के खास डिजाइन और उसकी विशिष्टता साझा की।

उल्लेखनीय है कि रियाज गंगजी टिनसेल टाउन में ‘लिबास’ एक स्थापित लेबल है। यह पश्चिमी समकालीन या एथनिक इंडियन हो, जब फैशन स्टेटमेंट की बात आती है, तो यह एक अलग ही सिग्नेचर टच प्रदान करता है। डिजाइन किया गया हर सृजन इनके जुनून से प्रेरित है। लिबास रियाज गंगाजी लेबल पश्चिमी समकालीन और एथनिक इंडियन महिला-पुरुषों के वस्त्रों को स्पेशल ट्रीटमेंट के साथ डिजाइन करने में माहिर हैं। बिजनेस सूट, शर्ट्स, पतलून, शेरवानी, लाइट रेंज के इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज, कुर्ता, डिजाइनर शादी सूट, पुरुषों के बिजनेस सूट, फॉर्मल शर्ट और पतलून की हल्की रेंज के अलावा उनके पास एक उप-ब्रांड भी है, जो महिला-पुरुषों के जूते और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here