Mumbai News, 26 Nov 2019 : नवरात्री के पावन पर्व में जहां सभी गरबा खेलना पसंद करते हैं वहीं Dj किमी ने अपना गाना “परी हूँ मैं” रिलीज़ किया, जो बहुत पसंद किया जा रहा है
इस गाने की खास बात ये है कि इसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही म्यूजिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,इस गाने की शूटिंग दुबई में की गयी है।
Kimi ने बताया कि इस गाने का शीर्षक “परी हूँ मैं” सभी लड़कियों को प्रेरित करेगा क्योंकि हर एक लड़की अपने परिवार के लिए परी होती है। किमी एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है। उनके पिता स्वर्गीय हरीश हिंगु गुजराती फ़िल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं ,बचपन से ही किमी ने सिंगिंग को पसंद किया और गुजराती लोगों में अपनी अच्छी पहचान भी बनाई और इंडिया के अलग अलग शहरों में परफॉर्म भी किया। साथ ही आफ्रिका, लंदन, बैंकाक, सिंगापुर, दुबई, बहरीन, में भी शो किये । बड़ोदा के Dj मितज़ी को वो अपना गुरु मानती हैं,और उनसे ही Kimi ने Dj प्ले करना सीखा
इसके बाद क्या था Dj किमी दुबई में जाकर बस गयीं। हालांकि शुरुआत के दौर में कुछ परेशानियों के चलते किमी को म्यूजिक से दूर रहना पड़ा लेकिन किमी ने हार न माना और इस बात को याद रखा की बिना म्यूजिक मेरा जीवन ही नही और आज Dj किमी दुबई की नंबर 1फीमेल Dj बन गयी।
गायकी तो भगवान का दिया हुआ उपहार था ही उनके पास तो कभी अपनी गायकी तो कभी नाचने पे मजबूर करने वाला Dj किमी की पहचान बन गई ।बॉलीवुड की टॉप फीमेल Dj में भी उनका नाम लिया जाता है और इस तरह बन गए किमी के लाखों चाहने वाले ।
अपने फैन्स और हिंदुस्तान के प्रति प्रेम को ज़ाहिर करने और अपने लोगों से मिलने Dj किमी अपने गाने का प्रमोशन करने नवरात्रि में भारत आने वाली हैं। *
परी हूँ मैं*- इस गाने को खुद किमी ने गाया और म्यूजिक भी दिया है ,और इसके डायरेक्टर केनी हैं ।इस नवरात्रि किमी के फैंस किमी को भारत में लाइव सुन पाएंगे ।
इंडिया में प्रमोशनल टूर *तमन्ना इवेंट्स* के द्वारा किया जा रहा है ।।