सर्दी में गरीब लोगों गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

0
570
Spread the love
Spread the love

बल्लभगढ़, 14 जनवरी 2022 : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि सर्दी में गरीब लोगों गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम है।

वह आज शुक्रवार को गांव मुजेसर की ऑटोपिन कॉलोनी में भाजपा नेता सुभाष लांबा द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गरीब लोगों के कंबल वितरण कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सुभाष लांबा को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही नेक और पुण्य का कार्य है। कड़ाके की सर्दी में गरीब लोगों गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कड़ाके की सर्दी है। इसलिए वे अपना और अपने परिवार का बचाव करें और इस वक्त चल रही कोरोना जैसी बीमारी से भी बचकर रहें।

इस अवसर पर भाजपा के मुजेसर मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, प्रमोद गिल, दीपांशु अरोड़ा, हरे राम, राजेश लाम्बा सहित कई गणमान्य गांववासी और कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here