दुबई में बॉलीवुड डांस ट्रैक्स के साथ ग्रैंड होली सेलिब्रेशन

0
1845
Spread the love
Spread the love

Entertainment News, 20 March 2019 : दुबई के कंट्री क्लब द्वारा आयोजित भव्य होली समारोह ‘एशिया की सबसे बड़ी होली बैश’ में 3500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। दुबई के जबील पार्क में आयोजित होने वाले कंट्री क्लब के होली समारोह ‘होली है’ में भारी भीड़ जुटती है, जिसमें गायकों और डीजे की ओर से मनमोहक प्रदर्शन किया जाता है। इस बार प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों सुकन्या घोष और अर्चना महाजन ने भारतीय पॉप बैंड्स अहसास और ट्यून-ट्रॉनिक के साथ होली के अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड नंबरों पर लाइव प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here