इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे ऋतिक और टाइगर

0
783
Spread the love
Spread the love

Mumbai News : अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स ने बुधवार को दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की 85वीं जयंती के अवसर पर फिल्म की घोषणा की। बैनर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक ‘वाईआरएफ की अगली फिल्म में पेश हैं, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। ऋतिक बनाम टाइगर।’

वहीं, दोनों कलाकारों ने भी अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। टाइगर ने ट्वीट किया कि ‘सर ऋतिक रोशन, आप मेरे गुरू हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि खेल बदल सकता है।’

ऋतिक ने कहा कि ‘एक गुरु हमेशा एक चाल को खुद तक ही रखता है, जिसे वह अपने छात्र को नहीं सिखाता। टाइगर श्रॉफ।

टाइगर और सिद्धार्थ आनंद इन दिनों हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी ‘रेम्बो’ के भारतीय रीमेक पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here