पंकज बेरी, मुश्ताक खान, आदि ईरानी ने हिंदी फ़िल्म त्राहिमाम की शूटिंग मुंबई में की

0
1396
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 30 Nov 2020 : पंकज बेरी जो धारावाहिक तेनालीरामा में अपने तथाचार्य किरदार के लिए जाने जाते हैं, हिंदी फ़िल्म त्राहिमाम में एक अलग भूमिका में नज़र आएंगे। उन्होंने मुश्ताक ख़ान , आदि ईरानी, आनंद प्रकाश, सुमेंद्र तिवारी, मुकेश भाटिया और दीप के साथ मलाड के तुलसी विहार स्टूडियो में एक इंटेंस सीन शूट किया। फ़िल्म का निर्माण नीतू तिवारी और सुमेंद्र तिवारी ने किया है। फ़िल्म का निर्माण सुमेंद्र तिवारी फिल्म्स और दुष्यंत कॉर्पोरेशन  के बैनर तले किया है। फ़िल्म फहीम कुरैशी द्वारा सह-निर्मित और दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित है। फ़िल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की एक सच्ची और वास्तविक घटना पर आधारित है। बिग बॉस फेम अर्शी ख़ान , कविता त्रिपाठी और एकता जैन भी फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पूरी शूटिंग मुंबई में होगी। फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ओरिजिन फ़िल्म लैब में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here